India Cements को 113.26 करोड़ का शुद्ध घाटा, बढ़ सकते हैं सीमेंट के दाम
Advertisement
trendingNow11429586

India Cements को 113.26 करोड़ का शुद्ध घाटा, बढ़ सकते हैं सीमेंट के दाम

India Cements: वित्त वर्ष (2021-22) की जुलाई-सितंबर तिमाही में 29.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. हालांकि, इंडिया सीमेंट्स की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 7.46 प्रतिशत बढ़कर 1,327.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.

India Cements को 113.26 करोड़ का शुद्ध घाटा, बढ़ सकते हैं सीमेंट के दाम

India Cements Profit: इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड को सितंबर, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 113.26 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी.

जुलाई-सितंबर में 29.75 करोड़ का शुद्ध लाभ
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की जुलाई-सितंबर तिमाही में 29.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. हालांकि, इंडिया सीमेंट्स की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 7.46 प्रतिशत बढ़कर 1,327.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.

एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,234.85 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भी 27.16 प्रतिशत बढ़कर 1,528.01 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में खर्च 1,201.61 करोड़ रुपये रहा था.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news