Movie Offers: अब आपके पास सस्ती मूवी देखने का शानदार मौका है. इंडियन बैंक की तरफ से मूवी टिकट की खरीद पर 50% डिस्काउंट का जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है. आइए जानते हैं ऑफर से जुड़े डिटेल्स.
Trending Photos
नई दिल्ली: Movie Offers: लंबे समय से थिएटर में फिल्म देखने का इंतजार कर रहे दर्शक, सिनेमा हॉल खुलते ही बड़ी संख्या में अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों के साथ फिल्म देखने जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी फिल्म देखने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. अब आप सस्ते में मूवी टिकट खरीद सकते हैं. अब भी लोग वैश्विक महामारी कोरोना के डर से थिएटर जाने से बच रहे हैं. ऐसे में सिनेमा हॉल, बैंक, बुकिंग ऐप अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स दे रहे हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण कम होने के साथ ही जीवन अब पटरी पर लौट रहा है. हालांकि, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि अब हमारे देश में महामारी का खतरा नहीं है, लेकिन फिर भी अब लोग इस वायरस के साथ जीना सीखने लगे हैं. सरकारें भी आम जीवन और देश की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही हैं.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी के दाम में हुई भारी बढ़ोतरी, जानिए नई कीमत
इसी क्रम में अब सरकार जरूरी दिशा-निर्देशों के साथ सिनेमा हॉल भी खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन, सिनेमा हॉल में फिल्म देखने जाने के साथ ही दर्शकों के लिए कोविड नियमों का पालन करना भी आवश्यक है. लंबे समय से बंद सिनेमा हॉल खुलने के बाद दर्शक भी फिल्म देखने के लिए थिएटर का रुख कर रहे हैं.
देश का 7वां सबसे बड़ा सरकारी बैंक ‘इंडियन बैंक’ अपने ग्राहकों शानदार ऑफर दे रहा है. मूवी टिकट की खरीद पर बैंक की तरफ से 50% का जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है. अगर आप इंडियन बैंक के ग्राहक हैं तो अपने क्रेडिट कार्ड से बुक माई शो के जरिए टिकट बुक करने पर 50 फीसदी का बंपर डिस्काउंट पा सकते हैं. आइए जानते हैं बैंक ने इसके लिए क्या नियम और शर्तें दिए हैं.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! एक हफ्ते तक रोजाना 6 घंटे बंद रहेगी रेलवे की टिकट बुकिंग सर्विस, जानिए कब से कब तक
- इसके लिए आपके पास Indian Bank का RuPay क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.
- आपको 'Book My Show' पर जाकर मूवी टिकट बुक करनी होगी.
- ऑफर के तहत आप हर महीने एक कार्ड से एक ही बार लाभ उठा सकते हैं.
- टिकट की बुकिंग पर आपको 50 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
- हालांकि, आप एक बार में अधिकतम 250 रुपये का ही डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.
- ये ऑफर इस साल के अंत तक यानि 31 दिसंबर, 2021 तक वैलिड है.