London Hanover Lodge: भारतीय अरबपति रवि रूइया ने लंदन में एक शानदार बंगला खरीदा है. इसकी कीमत 1200 करोड़ रुपये है. आपको बता दें कि लंदन का बकिंघम पैलेस इस बंगले से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर है.
Trending Photos
London Mansion News: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक भारतीय अरबपति ने इतना आलीशान बंगला खरीदा है कि बंगले की शानो-शौकत देख आपका सिर घूम जाएगा. इस बंगले में वो हर सुविधा है जो किसी शख्स के लग्जरी लाइफ के लिए जरूरी होती है. इस बंगले की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि इसकी लोकेशन काफी शानदार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह शानदार बंगला लंदन में बकिंघम पैलेस से चंद किलोमीटर की दूरी पर है. आपको बता दें कि इस बंगले को भारतीय अरबपति रवि रूइया ने खरीदा है. इसकी कीमत 1200 करोड़ रुपये है.
लंदन भारतीय अरबपतियों की पसंदीदा जगह
भारत के कई अरबपतियों की पसंदीदा जगह लंदन है. लक्ष्मी निवास मित्तल से लेकर अनिल अग्रवाल भी लंदन में ही रहते हैं. अब इनमें एक और भारतीय कारोबारी का नाम जुड़ गया है, भारतीय अरबपति रवि रूइया का अगला ठीकाना लंदन होने वाला है. बकिंघम पैलेस के पास Essar ग्रुप के मालिक रवि रूइया ने अपना सपनों का महल खरीदा है. खबरों की मानें तो यह आलीशान बंगला रवि रूइया ने एंड्री गोंचारेंको से खरीदा है. प्रॉपर्टी इन्वेस्टर एंड्री गोंचारेंको रूस की कंपनी है.
145 मिलियन डॉलर चुकानी पड़ी कीमत
रवि रूइया का 1200 करोड़ का बंगला लंदन के 150 पार्क रोड पर स्थित है, जिसका नाम हैनोवर लॉज मैंशन (Hanover Lodge Mansion) है. इस बंगले की पूरी डील के लिए रवि रूइया ने 113 मिलियन पाउंड यानी 145 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि हनोवर लॉज उनमें शामिल है जो लंदन की सबसे महंगी प्राइवेट रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी कही जाती है. बकिंघम पैलेस से रवि रूइया का बंगला चंद मिनटों की दूरी पर है. इन दोनों के बीच की दूरी महज 5.31 किलोमीटर है. इस बंगले का मालिकाना हक इससे पहले प्रॉपर्टी इन्वेस्टर गोंचारेंको के पास था.