इस सरकारी बैंक के त‍िमाही नतीजे जारी, प्रॉफ‍िट हुआ शेयर में आई जबरदस्‍त तेजी
Advertisement
trendingNow11932684

इस सरकारी बैंक के त‍िमाही नतीजे जारी, प्रॉफ‍िट हुआ शेयर में आई जबरदस्‍त तेजी

एक द‍िन पहले 38.40 रुपये पर बंद होने वाला शेयर शुक्रवार सुबह 39.10 रुपये पर खुला. इंट्रा डे के दौरान शेयर ने 40.83 रुपये का हाई लेवल टच क‍िया. इस दौरान यह 38.02 रुपये के लो लेवल तक भी ग‍िरा.

इस सरकारी बैंक के त‍िमाही नतीजे जारी, प्रॉफ‍िट हुआ शेयर में आई जबरदस्‍त तेजी

Indian Overseas Bank Share Price: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) में नेट प्रॉफ‍िट 25 प्रतिशत बढ़कर 625 करोड़ रुपये रहा. बैंक का एक साल पहले की समान अवधि में नेट प्रॉफ‍िट 501 करोड़ रुपये रहा था. समीक्षाधीन अवधि में आईओबी का एनपीए अनुपात बढ़कर 4.74 प्रतिशत हो गया. यह 2022-23 फाइनेंश‍ियल ईयर की समान अवधि में 8.53 प्रतिशत था. दूसरी तिमाही में ब्याज से आमदनी 5,821 करोड़ रुपये रही. कुल कारोबार बढ़कर 4.82 लाख करोड़ रुपये का हो गया.

बैंक की तरफ से जारी त‍िमाही नतीजों में उछाल आने का असर बैंक के शेयर पर भी देखा जा रहा है. शुक्रवार को इंट्रा डे कारोबार के तहत पांच परसेंट से ज्‍यादा चढ़ गया. एक द‍िन पहले 38.40 रुपये पर बंद होने वाला शेयर शुक्रवार सुबह 39.10 रुपये पर खुला. इंट्रा डे के दौरान शेयर ने 40.83 रुपये का हाई लेवल टच क‍िया. इस दौरान यह 38.02 रुपये के लो लेवल तक भी ग‍िरा. शेयर ने पूरे द‍िन हरे न‍िशान के साथ कारोबार क‍िया.

इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफ‍िट चार गुना होकर 1,756.13 करोड़ रुपये हो गया है. ब्याज से आमदनी बढ़ने और फंसे कर्ज में कमी आने से बैंक का लाभ बढ़ा है. पीएनबी की तरफ से शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया गया क‍ि जुलाई-सितंबर तिमाही में एक साल पहले नेट प्रॉफ‍िट 411.27 करोड़ रुपये रहा था.

Trending news