रेलवे ने कर दिया इंतजाम, इस बार छठ और दिवाली पर सबको मिलेगा कंफर्म टिकट, यूपी-बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन
Advertisement
trendingNow12449491

रेलवे ने कर दिया इंतजाम, इस बार छठ और दिवाली पर सबको मिलेगा कंफर्म टिकट, यूपी-बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat Special Train: दिवाली, छठ के आते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. खासकर यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में टिकट मिल पाना मुश्किल हो जाता है. रेलवे ने इसके लिए इस साल 20 कोच वाले स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है.  

रेलवे ने कर दिया इंतजाम, इस बार छठ और दिवाली पर सबको मिलेगा कंफर्म टिकट, यूपी-बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन

Indian Railway Special Train: दिवाली, छठ के आते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. खासकर यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में टिकट मिल पाना मुश्किल हो जाता है. इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में टिकटों की मारामारी और यात्रियों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है. रेलवे ने इस साल दिवाली-छठ पर होने वाली भीड़ को निपटने के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.  

सबको मिलेगा कंफर्म टिकट  

दिवाली-छठ पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली और छठ में रेलवे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए वंदे भारत स्पैशल ट्रेन चलाएगी. दिल्ली से बिहार के लिए 20 कोच वाली वंदे भारत स्पैशल ट्रेन चलाए जाएगी . ये पहली बार होगा जब फेस्टीव सीजन में वंदे भारत ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के तौर में चलाया जाएगा . 

किन-किन शहरों के लिए चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन

वंदे भारत स्पेशल ट्रेन दिल्ली से पटना, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गोरखपुर के लिए चलाई जाएगी.  भीड़ को देखते हुए रेलवे वे दिवाली-छठ के लिए 10 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. इससे 1 करोड़ यात्रियों को राहत मिलेगी. त्योहारों के दौरान ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 10 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.इसके अलावा, सौ से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है. रेलवे के इस फैसले से करीब एक करोड़ यात्रियों को सुविधा मिलेगी. 

रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम 

 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां की हैं. रेलवे करीब 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने जा रही है, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सफर करने का अवसर मिल सके. उन्होंने कहा कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान 12,500 विशेष ट्रेनों का संचालन करने की मंजूरी दी गई है.  

Trending news