Indian Railways: रेल यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी खबर, घने कोहरे में Railway ने बदला इन ट्रेनों का टाइम; देरी से चल रहीं ये ट्रेन
topStories1hindi1503250

Indian Railways: रेल यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी खबर, घने कोहरे में Railway ने बदला इन ट्रेनों का टाइम; देरी से चल रहीं ये ट्रेन

IRCTC: घने कोहरे का असर दिल्ली-NCR में रेल यातायात पर भी पड़ा है. दिल्ली आने वाली 15 से ज्‍यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. ये ट्रेनें अपने गंतव्‍य पर दो से चार घंटे की देरी से चल रही हैं.

 

Indian Railways: रेल यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी खबर, घने कोहरे में Railway ने बदला इन ट्रेनों का टाइम; देरी से चल रहीं ये ट्रेन

Indian Railways Latest News: देश के अलग-अलग ह‍िस्‍सों में घने कोहरे और ठंड के कारण यातायात व्‍यवस्‍था चौपट हो गई है. प‍िछले द‍िनों यूपी रोडवेज ने कोहरे में बढ़ते हादसों को ध्‍यान में रखते हुए रात 8 से सुबह 8 बजे तक बसों का संचालन बंद करने का फैसला क‍िया था. घने कोहरे का असर दिल्ली-NCR में रेल यातायात पर भी पड़ा है. दिल्ली आने वाली 15 से ज्‍यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. ये ट्रेनें अपने गंतव्‍य पर दो से चार घंटे की देरी से चल रही हैं.


लाइव टीवी

Trending news