Indian Railways: ट्रेन के इंजन में आखिर कैसे भरा जाता है डीजल, कहां होता है उसका पेट्रोल पंप? क्या कभी देखा है आपने
topStories1hindi1630653

Indian Railways: ट्रेन के इंजन में आखिर कैसे भरा जाता है डीजल, कहां होता है उसका पेट्रोल पंप? क्या कभी देखा है आपने

Indian Railways Interesting Facts: क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में इंजन में आखिर डीजल कैसे भरा जाता है. क्या आपने कभी रेलवे का पेट्रोल पंप देखा है? शायद नहीं, फिर उसमें डीजल कैसे फिल कर दिया जाता है. 

Indian Railways: ट्रेन के इंजन में आखिर कैसे भरा जाता है डीजल, कहां होता है उसका पेट्रोल पंप? क्या कभी देखा है आपने

How Diesel is Filled in Train: आप सब इस बात को भली भांति जानते होंगे कि गाड़ियों में अगर पेट्रोल-डीजल भरवाना हो तो उन्हें  पेट्रोल पंप पर ले जाना ही पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डीजल से चलने वाली रेल गाड़ियों में तेल कैसे भरा जाता है. क्या उन्हें इसके लिए किसी पेट्रोल पंप पर ले जाया जाता है या फिर कोई और खास तरीका है. आज इस दिलचस्प सवाल का जवाब हम आपको विस्तार से देने जा रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news