Indian Railways Symbols: रेल की पटरी किनारे आखिर क्यों लिखा होता है W/L और W/B? क्या आप जानते हैं इसका असल मतलब
topStories1hindi1622758

Indian Railways Symbols: रेल की पटरी किनारे आखिर क्यों लिखा होता है W/L और W/B? क्या आप जानते हैं इसका असल मतलब

Meaning of Indian Railways Symbols: आपने रेल पटरियों के किनारे लगे बोर्डों पर अक्सर W/L, W/B या सी/फा जैसे शब्द लिखे देखे होंगे. क्या आप जानते हैं कि ये शब्द यात्रियों की सुरक्षा में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. 

Indian Railways Symbols: रेल की पटरी किनारे आखिर क्यों लिखा होता है W/L और W/B? क्या आप जानते हैं इसका असल मतलब

Meaning of W/L and C/FA: भारतीय रेलवे (Indian Railways) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जो रोजाना 4 करोड़ लोगों को अपनी मंजिल पर पहुंचाता है. सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से कई ऐसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके बारे में काफी लोग जानते तक नहीं है. आज हम रेल पटरियों के किनारे पीले-काले रंग से बोर्ड पर लिखे गए  W/L और सी/फा का मतलब बताएंगे. इस तरह के बोर्ड यात्रियों की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और ट्रेन ड्राइवर को बहुत बारीकी से इन बोर्ड का ध्यान रखना पड़ता है. 


लाइव टीवी

Trending news