Indian Railways: ट्रेन टिकट बुक कराइए और पाइये गिफ्ट! चलती ट्रेन में बर्थडे सेलिब्रेट करेगा IRCTC
Advertisement
trendingNow1975760

Indian Railways: ट्रेन टिकट बुक कराइए और पाइये गिफ्ट! चलती ट्रेन में बर्थडे सेलिब्रेट करेगा IRCTC

IRCTC latest Offer News in Hindi: आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के इस ऑफर के बारे में जानकारी दी है.

 

Indian Railways Tejas Express

नई दिल्ली: IRCTC latest Offer News in Hindi: अगर आप रेल से सफर कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) रेल यात्रियों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. अब आप चलती ट्रेन में बर्थडे सेलिब्रेट कर सकते हैं. दरअसल, तेजस के यात्री लकी ड्रॉ के जरिए इनाम जीत सकते हैं और इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. टिकट खरीदते ही आपके इनाम जीतने की संभावनाएं बन जाती हैं. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के इस ऑफर के बारे में जानकारी दी है.

  1. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मिल रहा है गिफ्ट
  2. जानें कैसे तय किया जाता है लकी ड्रा के विनर का नाम
  3. रोजाना 13 यात्रियों को मिलता है स्पेशल गिफ्ट

सफर के साथ आकर्षक गिफ्ट 

तेजस एक्सप्रेस ने अपने यात्रियों के लिए लकी ड्रॉ स्कीम (Lucky Draw Scheme) शुरू की है. इसके तहत 27 अगस्त से 6 सितंबर तक शानदार गिफ्ट मिलेगा. आपको बता दें कि तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा संचालित होने वाली देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है. यह ट्रेन समय-समय पर अपने यात्रियों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर लाती रहती है. 

आईआरसीटीसी ने यह भी व्‍यवस्‍था कर रखी है कि अगर टिकट किसी और ने बुक किया हो, इस वजह से आईआरसीटीसी के पास आपकी बर्थडे डेट की जानकारी न हो तो पैसेंजर तेजस एक्‍सप्रेस के स्‍टाफ को जानकारी स्‍टेशन में दे सकते हैं, क्‍योंकि केक का इंतजाम एडवांस में करना होता है.

ये भी पढ़ें- LIC की इस शानदार पॉलिसी में सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, जीवन भर मिलेगी पेंशन

VIDEO

13 यात्रियों को मिलता है रोजाना स्पेशल गिफ्ट

लकी ड्रॉ स्कीम (Lucky Draw Scheme) में इनाम जीतने वाले यात्रियों का चयन का खास तरीका है. रोजाना 13 यात्रियों को तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) की ओर से गिफ्ट दिया जा रहा है. 27 अगस्त को जब पहली बार इसकी शुरुआत हुई तो कुछ यात्री सरप्राइज गिफ्ट पाकर हैरान रह गए. हर दिन कंप्यूटर चेयर कार में यात्रा करने वाले 10 और एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने वाले 3 यात्रियों को गिफ्ट बांटा जा रहा है. यह प्रक्रिया 6 सितंबर तक ऐसे ही चलेगी.

इस तरह तय किया जाता है लकी ड्रा के विनर का नाम

लखनऊ और नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के यात्रियों के पीएनआर नंबर के आधार पर गिफ्ट दिया जा रहा है. ऑनलाइन बने टिकटों के बीच आईआरसीटीसी की आइटी टीम 13 लोगों के नाम लकी ड्रा में खोलेगी. जिसके बाद उन लोगों को रेलवे की ओर से गिफ्ट दिया जाएगा. तेजस एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं के मामले में दूसरे ट्रेनों से काफी अलग है. यही वजह है कि इसका किराया भी काफी ज्यादा है. इसके अलावा ट्रेन में 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news