Indian Railways: रेल टिकट बुक करते समय कैसे मिलेगी कंफर्म लोअर बर्थ? IRCTC ने बताया नियम
Advertisement
trendingNow11151037

Indian Railways: रेल टिकट बुक करते समय कैसे मिलेगी कंफर्म लोअर बर्थ? IRCTC ने बताया नियम

Indian Railways: अगर आप भी यात्रा के दौरान लोवर बर्थ चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है. आईआरसीटीसी ने बताया कि कैसे टिकट बुक करते समय आपको कंफर्म लोअर बर्थ मिल सकता है. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस. 

 

Indian Railways Latest News

नई दिल्ली: Indian Railways: रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिय जरूरी खबर है. रेल सफर में टिकट और बर्थ को लेकर अक्सर ही दिक्कत आती रहती है. अगर आप भी यात्रा के दौरान लोवर बर्थ चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है. दरससल, इंडियन रेलवे की तरफ से ट्रेनों में सफर करने के दौरान सीनियर सिटिजंस को लोअर बर्थ की प्राथमिकता दी जाती है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब टिकट बुकिंग के दौरान सीनियर सिटिजन के लिए आग्रह करने के बावजूद लोअर बर्थ नहीं मिलता है. इससे उन्हें यात्रा करने में परेशानी होती है. लेकिन अब आपको लोअर बर्थ के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. आईआरसीटीसी ने बताया है कि कैसे आपको कंफर्म लोअर बर्थ मिलेगा?

  1. रेल सफर में मिलेगी कंफर्म लोअर बर्थ
  2. रेलवे ने बताया लोअर बर्थ पाने का तरीका 
  3. एक यात्री की शिकायत पर IRCTC ने बताया नियम 

सीनियर सिटिजन को मिलेगी लोअर बर्थ

दरअसल, ट्विटर पर एक यात्री ने भारतीय रेलवे से ये सवाल पूछा कि ऐसा क्यों है, इसे ठीक किया जाना चाहिए. यात्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए लिखा है कि सीट आवंटन को चलाने का क्या तर्क है, मैंने तीन सीनियर सिटिजंस के लिए लोअर बर्थ प्रेफरेंस के साथ टिकट बुक की थीं, तब 102 बर्थ मुहैया थीं, बावजूद इसके उन्हें मिडिल बर्थ, अपर बर्थ और साइड लोअर बर्थ दी गईं. आपको इसे सुधारना चाहिए. इस पर रेलवे ने भी ट्वीट कर इसका जवाब दिया. 

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission Update: कर्मचारियों को मिल गया तोहफा! DA में 3% का इजाफा, एरियर पर भी आया फैसला

IRCTC ने क्या दिया जवाब?

RCTC ने ट्विटर पर इस सवाल पर अपना जवाब प किया है. IRCTC ने जवाब में लिखा है, 'महोदय, लोअर बर्थ/सीनियर सिटिजन कोटा बर्थ केवल 60 वर्ष और उससे अधिक, 45 वर्ष और उससे अधिक की महिला आयु के लिए निर्धारित निचली बर्थ हैं, जब वो अकेले या दो यात्री (एक टिकट पर यात्रा करने वाले मानदंडों के तहत) सफर करते हैं. IRCTC ने आगे कहा कि अगर दो से अधिक वरिष्ठ नागरिक या एक वरिष्ठ नागरिक है और दूसरा वरिष्ठ नागरिक नहीं हैं, तो सिस्टम इस पर विचार नहीं करेगा. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news