Indian Railways: रेलवे का बड़ा फैसला, बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों को भी मिलेंगे 10 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow11725358

Indian Railways: रेलवे का बड़ा फैसला, बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों को भी मिलेंगे 10 लाख रुपये

Indian Railways Update: ट्रेन हादसे के बाद में रेलवे (Indian Railways) ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में जिन भी यात्रियों की मृत्यु हुई है. रेलवे ने उन सभी को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला लिया है. 

Indian Railways: रेलवे का बड़ा फैसला, बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों को भी मिलेंगे 10 लाख रुपये

Balasore Train Accident: रविवार को हुए ट्रेन हादसे ने देशभर को हिला कर रख दिया है. ओडिशा में हुई दुर्घटना के बाद में बड़ी संख्या में लोगों को जान चली गई है. इसके साथ ही 800 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस हादसे के बाद में रेलवे (Indian Railways) ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में जिन भी यात्रियों की मृत्यु हुई है. रेलवे ने उन सभी को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला लिया है. रेलवे ने बताया है कि जो भी यात्री बिना टिकट के भी सफर कर रहे थे उनको भी रेलवे की तरफ से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. 

रेलवे अधिकारियों ने दी जानकारी 
रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से मिले आदेश को देखते हुए रेलवे ने ऐसा करने का फैसला लिया है. रेलवे ने बताया है कि जो भी यात्री बिना टिकट के भी सफर कर रहे थे उन लोगों को भी रेलवे ने मुआवजा देने का फैसला लिया है. 

बिना टिकट देखे दिया जाएगा मुआवजा
रेलवे के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि यात्रियों के पास ट्रेन का टिकट था या फिर नहीं था इसको देखे बिना ही रेलवे की तरफ से मुआवजा देने का फैसला लिया है. अस्पतालों में भर्ती हर एक घायल यात्री के साथ एक स्काउट या एक गाइड है, जो उसके परिजन का पता लगाने में मदद कर रहा है.

किस यात्री को मिलेंगे कितने रुपये?
रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिन भी यात्रियों की मृत्यु हुई है उन लोगों को 10 लाख रुपये देने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा जिन यात्रियों को गंभीर चोट लगी है उन लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली चोट लगने वालों को 50,000 रुपये देने का फैसला लिया गया है. 

आप 139 पर भी कॉल कर सकते हैं.
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया है कि आप हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं. यहां पर रेलवे के अधिकारियों की तरफ से सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि जिन भी यात्रियों की इस हादसे में जान गई है उन लोगों के परिवारों के सदस्य हमें फोन कर सकते हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वह उनसे मिल सकें. 

280 से ज्यादा लोगों की हुई मौत 
बालासोर में हुए रेल हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. इस भयानक हादसे में 280 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 800 से ज्यादा लोग घायल हैं. रेल मंत्रालय ने इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

Trending news