Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! रेलवे ने शुरू की नई सेवा, अब टिकट बुकिंग हुआ बेहद आसान
Advertisement
trendingNow1994085

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! रेलवे ने शुरू की नई सेवा, अब टिकट बुकिंग हुआ बेहद आसान

UTS Mobile Application Now Available In Hindi : रेलवे (indian railways ने अब टिकट बुकिंग के लिए हिंदी में भी UTS ऐप की सुविधा शुरू कर दी है. इससे टिकट बुक करना और भी आसान हो गया है. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया. 

Indian Railways

नई दिल्ली: UTS Mobile Application Now Available In Hindi : भारतीय रेलवे (indian railways) ने यात्रियों के लिए नई सेवा शुरू की है. रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर है. कोरोना काल में रेलवे (indian railways) ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई बड़े बदलाव किए. इसी क्रम में रेलवे (indian railways ने टिकट बुकिंग के लिए अब हिंदी में भी UTS ऐप की सुविधा दे रहा है. 

  1. भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए नई सेवा शुरू की है
  2. कल से ट्रेन टिकट खरीदना होगा आसान
  3. IRCTC शुरू करेगी यह नई सर्विस

रेल मंत्रालय ने दी जानकारी

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के अनुसार, यूटीएस मोबाइल ऐप के यूजर अब रेल टिकट बुक हिन्दी भाषा में बू कर सकते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे द्वारा विकसित किया गया यह ऐप लोगों के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है. पहले यह ऐप अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध था. लेकिन अब इसमें हिंदी भाषा को भी जोड़ दिया गया है. इससले यात्री अब आसानी से अपनी भाषा में टिकट बुकिंग कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- किसानों को सरकार देगी 15 लाख रुपये की मदद, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

UTS ऐप की जरूरत क्यों?

रेल मंत्रालय ने बताया कि इस ऐप के वर्तमान में लगभग 1.47 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. और धीरे-धीरे इस संख्या में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुसाफिरों को भी टिकट काउंटर से टिकट लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में, रेलवे ने UTS ऐप को लॉन्च किया ताकि लोग खुद से ही जनरल टिकट भी बुक करने लगे. इस ऐप के लॉन्च होने से लोगों अब टिकट बुकिंग में आसानी होगी. 

UTS ऐप से ऐसे करें टिकट बुकिंग

1. UTS मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने के लिए आप सबसे पहले अपने फोन में इसे इंस्टॉल करें.
2. इसके बाद आपको इसके साथ अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करें.
3. अब आप यहां अपनी आईडी बनाएं.
4. इसके बाद ऐप में आपको टिकट बुक करने के दो ऑप्शन दिखाई देंगे.
5. बुक एंड पेपर (पेपरलेस) और बुक एंड प्रिंट (पेपर) इन दोनों में से किसी का भी चुनाव करके आप टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं.
6. यदि आप पेपरलेस का विकल्प चुनते हैं, तो आपको स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट निकालने की आवश्यकता नहीं होगी.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news