तेजी से बढ़ रहे भारतीय स्टार्टअप्स, महीनेभर में जुटा लिए 10 अरब डॉलर के फंड
Advertisement
trendingNow12512862

तेजी से बढ़ रहे भारतीय स्टार्टअप्स, महीनेभर में जुटा लिए 10 अरब डॉलर के फंड

भारत में स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. इसे सरकार की मदद के साथ-साथ इकोसिस्टम का साथ मिल रहा है. भारतीय स्टार्टअप का इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है. महीनेभर में भारतीय स्टार्टअप ने 10 अरब डॉलर से अधिक का फंड जुटा लिया है.

 तेजी से बढ़ रहे भारतीय स्टार्टअप्स, महीनेभर में जुटा लिए 10 अरब डॉलर के फंड

Indian Startup: भारत में स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. इसे सरकार की मदद के साथ-साथ इकोसिस्टम का साथ मिल रहा है. भारतीय स्टार्टअप का इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है. महीनेभर में भारतीय स्टार्टअप ने 10 अरब डॉलर से अधिक का फंड जुटा लिया है. ताजा आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कैसे तेजी से भारतीय स्टार्टअप ग्रो कर रहे हैं.  

महीनेभर में जुटा लिए 10 अरब डॉलर  

 भारतीय स्टार्टअप द्वारा फंडिंग जुटाए जाने को लेकर सुधार देखने को मिल रहा है. हाल ही में आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष अक्टूबर तक भारतीय स्टार्टअप ने लगभग 10 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है.स्टार्टअप ने पिछले साल भर में कुल 10.5 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार स्टार्टअप द्वारा जुटाई गई फंडिंग पिछले वर्ष के आंकड़े को पार कर जाएगी.  

तोड़े पुराने रिकॉर्ड 

स्टार्टअप द्वारा जुटाई जाने वाली फंडिंग को लेकर यह वृद्धि स्टार्टअप इकोसिस्टम में आशावाद का संकेत देता है. पिछले दो वर्षों से जो कि एक लंबा समय है, से स्टार्टअप को फंडिंग की कमी का सामना करना पड़ रहा है.  ऐसे में नए आंकड़े सकारात्मक नजर आ रहे हैं.  ट्रैक्सन डेटा के अनुसार, स्टार्टअप ने अक्टूबर तक 1,220 राउंड में फंडिंग हासिल की। इसमें 18 राउंड 100 मिलियन डॉलर से अधिक के थे 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा के सौदों में यह उछाल इस सेक्टर को फंडिंग विंटर से राहत दिलवाने का संकेत बना है. 

बीते साल इस अवधि में स्टार्टअप्स ने 1,837 राउंड पूरे किए थे, लेकिन केवल 8.8 बिलियन डॉलर ही जुटाए गए, क्योंकि निवेशकों का ध्यान पिछले साल छोटे आकार के सौदों पर अधिक था. इससे पहले 2021 में रिकॉर्ड ब्रेक 42 बिलियन डॉलर जुटाए गए थे. हालांकि, 2022 में लगभग 25 बिलियन डॉलर के बाद 2023 में फंडिंग पांच साल के निचले स्तर पर पहुंच गई. स्टार्टअप्स के लिए फंडिंग जुटाने को लेकर जून महीना अहम रहा, जिसमें स्टार्टअप्स ने 131 राउंड में 1.57 बिलियन डॉलर जुटाए. 2024 की पहली छमाही में कुल फंडिंग राउंड का 70 प्रतिशत हिस्सा जुटाया गया.  अक्टूबर में कम राउंड हुए, जिसमें केवल 60 सौदे हुए और 616 मिलियन डॉलर जुटाए गए.  बड़ी डील में जेप्टो का 340 मिलियन डॉलर का सीरीज जी राउंड शामिल था, जबकि साल की शुरुआत में सीरीज एफ में 665 मिलियन डॉलर जुटाए गए थे. अगस्त और सितंबर में दूसरे प्रमुख फंडिंग राउंड में डीएमआई फाइनेंस के लिए 334 मिलियन डॉलर की सीरीज ई, फिजिक्स वालाह के लिए 210 मिलियन डॉलर की सीरीज बी और व्हाटफिक्स के लिए 125 मिलियन डॉलर की सीरीज ई शामिल थी.  इनपुट-आईएएनएस

Trending news