International Flights Update: इंटरनेशनल फ्लाइट को लेकर बड़ा फैसला! 31 अक्‍टूबर तक नहीं भरेंगी उड़ान, चेक करें डिटेल्‍स
Advertisement
trendingNow1995870

International Flights Update: इंटरनेशनल फ्लाइट को लेकर बड़ा फैसला! 31 अक्‍टूबर तक नहीं भरेंगी उड़ान, चेक करें डिटेल्‍स

International Flights Update: नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एक सर्कुलर जारी करते हुये कहा है कि 31 अक्‍टूबर 2021 तक सभी शेड्यूल्‍ड इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट्स निलंबित (International Flights Suspended) रहेंगी. देखें डिटेल. 

International Flights Update

नई दिल्‍ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार भले ही कम हुई है. लेकिन सरकार ने इसकी भयवाहता को देखते हुये बाद फैसला लिया है. नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी शेड्यूल्‍ड इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट्स (International Commercial Passenger Flights) पर लगी पाबंदी को 31 अक्‍टूबर 2021 तक बढ़ा (Ban Extended) दिया है.

  1. 31 अक्‍टूबर तक नहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स भरेंगी उड़ान
  2. डीजीसीए ने इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया है
  3. कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स को मिल सकती है मंजूरी

सरकार ने जारी किया सर्कुलर

डीजीसीए ने इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में कहा गया है कि अंतरराष्‍ट्रीय कार्गो ऑपरेशंस और फ्लाइट्स (Cargo Operations/Flights) पर पाबंदी लागू नहीं होगी. इसमें भी डीजीसीए की ओर से मंजूर खास उड़ानों पर कोई पाबंदी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने एक और भत्ते को दी मंजूरी, अब मिलेगा डबल बोनस

इन इंटरनेशनल फ्लाइट्स को मिलेगी मंजूरी

डीजीसीए ने कहा है कि संबंधित प्राधिकरण की ओर से चुनिंदा रूट्स पर शेड्यूल्‍ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी मंजूरी मिल सकती है. आपको बता दें कि डीजीसीए ने 26 जून के सर्कुलर में बदलाव कर नया सर्कुलर जारी किया है. ये नया सर्कुलर 31 अक्‍टूबर 2021 की रात 11.59 बजे तक वैध होगा. 

ये भी पढ़ें- आपको भी नहीं मिल रही LPG पर सब्सिडी? आज ही करें ये काम, फटाफट खाते में आएगा पैसा

97.81 फीसदी हुआ कोविड-19 रिकवरी रेट

गौरतलब है कि डीजीसीए ने शेड्यूल्‍ड इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट्स पर 30 सितंबर 2021 तक की पाबंदी लगाई थी. हालांकि इस समय देश में 2,92,206 एक्टिव केस हैं, जो बीते 192 दिन में सबसे कम हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या भी 179 रही. इसके बाद, देश में कुल मृतकों की संख्‍या 4,47,373 हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि राष्‍ट्रीय कोविड-19 रिकवरी रेट 97.81 फीसदी पर पहुंच गया है, जो मार्च 2020 के बाद अभी सबसे ज्‍यादा है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news