Investment Tips: बजट से पहले गिरते शेयर बाजार में क्या करें? होल्ड, सेल या और खरीदें?
topStories1hindi1548478

Investment Tips: बजट से पहले गिरते शेयर बाजार में क्या करें? होल्ड, सेल या और खरीदें?

Stock Market: हम समझते हैं कि शेयर बाजार में गिरावट निराशाजनक होती है, लेकिन एक बढ़िया फैसला लेने के लिए धैर्य की आवश्यकता होती है. ऐसे में हमेशा ये सुझाव दिया जाता है कि गिरते बाजार में निवेशित रहें. अगर आपके पोर्टफोलियो में मौजूद कोई कंपनी को लेकर बुरी खबर ना हो तो अपनी होल्डिंग बनाएं रखें.

Investment Tips: बजट से पहले गिरते शेयर बाजार में क्या करें? होल्ड, सेल या और खरीदें?

Share Market: इन दिनों शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लगातार दो दिन 1 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं. इस बीच बजट से पहले निवेशकों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. निवेशक सोच में हैं कि गिरते बाजार में क्या करना चाहिए. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि गिरते शेयर बाजार में कोई निवेशक क्या करे?


लाइव टीवी

Trending news