iPhone 15: लोग अब आईफोन 15 खरीद सकते हैं. नए फोन में एप्पल कंपनी की ओर से कई फीचर्स दिए गए हैं. ऐसे में लोग नए फोन में नए फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं आईफोन की कीमत देश और विदेशों में क्या है, ये यहां बताया गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Trending Photos
iPhone 15 Price in India: एप्पल की ओर से आईफोन 15 की लॉन्चिंग कुछ दिन पहले ही की जा चुकी थी. वहीं अब लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन भी आईफोन 15 की खरीद कर सकते हैं. भारत में भी लोग आईफोन 15 को खरीद सकते हैं. हालांकि पिछले कुछ वर्षों से देखा गया था कि भारत में आईफोन की कीमतें विश्व के कुछ दूसरे देशों की तुलना में ज्यादा हुआ करती थी, इसलिए भारत के लोग विश्व के दूसरे देशों में जाकर या फिर वहां से किसी से आईफोन मंगवा लिया करते थे. लेकिन क्या इस बार भी ऐसा है? आइए जानते हैं...
आईफोन 15
विदेशों में आईफोन सस्ते हैं. हालांकि, क्या सभी iPhone मॉडल विदेश से खरीदने का कोई मतलब है? क्या ऐसा करने का कोई फायदा है? दरअसल, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा iPhone मॉडल खरीद रहे हैं. लेकिन सबसे पहले आइए भारत में iPhone 15 मॉडल की कीमत पर गौर करते हैं...
Apple iPhone 15 सीरीज की भारत कीमत
Apple iPhone 15: 79,900 रुपये से शुरू
Apple iPhone 15 Plus: 89,900 रुपये से शुरू
Apple iPhone 15 Pro: 1,34,900 रुपये से शुरू
Apple iPhone 15 Pro Max: 1,59,900 रुपये से शुरू
अब प्रो मॉडल के बीच कीमत का अंतर ज्यादा है और आप इन्हें विदेश से खरीदने पर 50 हजार रुपये से 60 हजार रुपये तक बचा सकते हैं. हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस देश से आईफोन खरीद रहे हैं. लेकिन विदेश से iPhone 15 और iPhone 15 Plus खरीदने से ज्यादा फायदा नहीं होगा. एक तरफ आप iPhone 15 Pro मॉडल से काफी बचत कर सकते हैं, लेकिन गैर-प्रो मॉडल iPhone 15 और iPhone 15 Plus के बीच कीमत में अंतर उतना अधिक नहीं है और इसे विदेश से खरीदने से कुछ ज्यादा फायदा नहीं होगा. आइए जानते हैं कि दुबई, अमेरिका और सिंगापुर में गैर-प्रो मॉडल की कीमत कितनी है.
Apple iPhone 15 सीरीज की अमेरिका में कीमत
Apple iPhone 15: $799 से शुरू (करीब 66,315 रुपये)
Apple iPhone 15 Plus: $899 से शुरू (करीब 74,654 रुपये)
Apple iPhone 15 सीरीज की दुबई में कीमत
Apple iPhone 15: AED 3,399 से शुरू (करीब 76,946 रुपये)
Apple iPhone 15 Plus: AED 3,799 से शुरू (करीब 86,001 रुपये)
Apple iPhone 15 सीरीज की सिंगापुर में कीमत
Apple iPhone 15: S$1,299 से शुरू (करीब 79,217 रुपये)
Apple iPhone 15 Plus: S$1,449 से शुरू (करीब 88,448 रुपये)
कितना पैसा बचेगा?
अमेरिका से iPhone 15 और iPhone 15 Plus खरीदने पर कीमत में लगभग 13,000 रुपये और लगभग 15,000 रुपये का अंतर है. पहली नजर में कीमत का अंतर बड़ा लगता है. हालांकि, यह देखते हुए कि Apple भारत में एचडीएफसी कार्ड पर गैर-प्रो मॉडल पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रहा है, कीमत का अंतर घटकर 8,000 रुपये और 10,000 रुपये हो जाता है. दुबई और सिंगापुर से इन्हें खरीदने पर मामला अलग है. सबसे पहले, कीमत में अंतर ज्यादा नहीं है. दुबई के लिए यह लगभग 3,000 रुपये है और लगभग सिंगापुर के समान है. दरअसल भारत में आपको ये दोनों फोन 5,000 रुपये के बैंक डिस्काउंट समेत सस्ते में मिल सकते हैं.