Trending Photos
नई दिल्ली: IRCTC Rakhi Offer: रक्षा बंधन के मौके पर IRCTC ने महिला यात्रियों के लिए स्पेशल ऑफर पेश किया है. IRCTC रक्षाबंधन पर महिला यात्रियों को किराए में छूट दे रहा है, जो उन्हें कैशबैक के रूप में मिलेगा. ये कैशबैक ऑफर लखनऊ-दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों (Tejas Express Train) में महिला पैसेंजर्स को दिया जाएगा.
भाई और बहनों के त्योहार रक्षा बंधन को यादगार बनाने के लिए IRCTC का महिला यात्रियों को दिया गया कैशबैक ऑफर 15 अगस्त से शुरू हो चुका है, और 23 अगस्त 2021 तक चलेगा. रक्षाबंधन के मौके पर महिला पैसेंजर्स को IRCTC की तरफ से ये गिफ्ट दिया जा रहा है. लखनऊ से दिल्ली और अहमदाबाद से मुंबई के बीच जाने वाली 'तेजस' ट्रेनों में सफर करने वाली महिला यात्रियों को किराए में 5 परसेंट का स्पेशल कैशबैक ऑफर मिलेगा. अगर आप भी अपने भाई से मिलने का प्लान कर रही हैं तो IRCTC के इस स्पेशल ऑफर का फायदा उठा सकती हैं.
All the ladies pay attention! #Book a #journey on #IRCTC #TejasExpress &get 5%cashback on your travel between 15th-23rd Aug 2021.This'#Rakhi Special' #offer is valid on 15/16/20/21/22/23 Aug &only for ladies. Booking & offer details on https://t.co/e14vjdPrzt.T&C apply #GoTejasGo
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 17, 2021
ये भी पढ़ें- Bank Locker में हुई चोरी तो जिम्मेदारी किसकी? क्या बैंक देगा मुआवजा, जानिए RBI के नए नियम
इस दौरान महिला यात्री इस रूट पर कितनी बार भी सफर कर सकती हैं. हर बार सफर के दौरान उन्हें इस कैशबैक ऑफर का फायदा मिलेगा, यानी जब जब वो टिकट बुक करेंगी उन्हें कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक की राशि उनके उसी खाते में जमा हो जाएगी जिससे वो अपनी टिकट बुक करेंगी. ये कैशबैक ऑफर उन महिला यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा जिन्होंने इस ऑफर के लॉन्च होने से पहले ही इस अवधि की टिकट बुक करा ली है. मतलब जिन महिला यात्रियों ने 15 अगस्त से पहले टिकट बुक कर लिया लेकिन वो यात्रा 15 अगस्त से 23 अगस्त के बीच कर रही हैं तो उन्हें कैशबैक ऑफर का फायदा मिलेगा.
आपको बता दें कि काफी लंबी समय के बाद रेलवे ने 7 अगस्त से अपनी इन दो प्रीमियम ट्रेनों को फिर से चलाना शुरू किया है. ये ट्रेनें हफ्ते में 4 दिन यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलती हैं. इस दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.जो भी इन ट्रेनों में सफर करेगा उसे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखना होगा.
ये भी पढ़ें- आज से 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट, कहीं अटक न जाए कोई जरूरी काम
LIVE TV