IRDAI New Advisory: हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी को लेकर IRDAI ने ग्राहकों को किया अलर्ट! इंश्‍योरेंस लेने से पहले पढ़ें ये खबर
Advertisement

IRDAI New Advisory: हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी को लेकर IRDAI ने ग्राहकों को किया अलर्ट! इंश्‍योरेंस लेने से पहले पढ़ें ये खबर

IRDAI Advisory For Health Insurance: अगर आप भी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. इंश्‍योरेंस रेग्‍युलेटर इरडा (IRDAI) ने नोट‍िस जारी कर बड़ी जानकारी दी है. जान लीजिये.

 

 

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी को लेकर IRDAI ने जारी की एडवाइजरी, आपका जानना है बेहद जरूरी

IRDAI Health Insurance Advisory For Even Healthcare: अगर आप भी इलाज के बढ़ते खर्च से परेशान हैं और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी (Health Insurance Policy) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. दरअसल,कोरोना काल के बाद हेल्थ इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी खरीदने वालों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है. इसी बीच इंश्‍योरेंस रेग्‍युलेटर भारतीय बीमा न‍ियामक व व‍िकास प्राध‍िकरण (IRDAI) ने एडवाइजरी जारी किया है. कोरोना काल से पहले ट‍ियर-1 स‍िटी में हेल्‍थ इंश्‍योरेंस खरीदने वालों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा होती थी, लेकिन अब अब ट‍ियर-2 और ट‍ियर-3 स‍िटी में भी लोग  हेल्‍थ इंश्‍योरेंस खरीद रहे हैं.

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के लिए जारी हुई एडवाइजरी 

कई बार हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी लेते समय गलती हो जाती है, जो आपके लिए आगे चल कर परेशानी बन जाती है. दरअसल, लोग हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी इसलिए लेते हैं क्योंकि क‍िसी भी तरह की मेड‍िकल इमरजेंसी होने पर हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्‍लान इलाज में आपकी आर्थ‍िक रूप से मदद करता है. लेक‍िन आजकल कई कंपनीज गलत तरीके से प्‍लान बेंच रही है, जिससे आगे चल कर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसमें आगे चल कर आपका पैसा डूब भी सकता है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रखने के लिए इंश्‍योरेंस रेग्‍युलेटर भारतीय बीमा न‍ियामक व व‍िकास प्राध‍िकरण (IRDAI) ने एडवाइजरी जारी की.

इन बातों का रखें ध्यान 

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी खरीदते समय कई बार लोग जल्दबाजी कर देते हैं, या उनसे चूक हो जाती है. आजकल लोग ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म से पॉल‍िसी लेते हैं, ऐसे में इरडा ने सलाह दी है क‍ि आप जिस कंपनी से पॉल‍िसी खरीद रहे हैं वो इसके ल‍िए रेग्‍युलेटर से अध‍िकृत है या नहीं, इसका ध्यान जरूर रखें. वरना आपको आगे चल कर चूना लग सकता है.

कैसे चुनें हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी 

अगर आपको भी हेल्थ पॉलिसी लेना है तो सबसे पहले अधिकृत कंपनी से ही लें. इंश्‍योरेंस रेग्‍युलेटर (IRDAI) ने अपनी वेबसाइट पर एक अनध‍िकृत और अपंजीकृत कंपनी के बारे में लोगों को सचेत क‍िया है. हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी लेने से पहले कंपनी की पड़ताल जरूर कर लें. इससे पहले इरडा कई मौकों पर इंश्‍योरेंस रेग्‍युलेटर (IRDAI) ने ग्राहकों को सचेत करने के लिए चेताया है. इंश्‍योरेंस रेग्‍युलेटर (IRDAI) ने स्पष्ट कहा है कि ऐसी कंपनियों से हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेने पर आप धोखाधड़ी के श‍िकार हो सकते हैं. यानी आप किसी भी कंपनी की जांच किए बिना पॉलिसी न लें.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

 

Trending news