IREDA के दूसरी त‍िमाही के नेट प्रॉफ‍िट में जबरदस्‍त उछाल, शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?
Advertisement
trendingNow12468109

IREDA के दूसरी त‍िमाही के नेट प्रॉफ‍िट में जबरदस्‍त उछाल, शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?

IREDA Q2 Result: इरेडा की कुल आमदनी 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 38.52 प्रतिशत बढ़कर 1,630.38 करोड़ रुपये रही. यह एक साल पहले इसी तिमाही में 1,176.96 करोड़ रुपये थी.

IREDA के दूसरी त‍िमाही के नेट प्रॉफ‍िट में जबरदस्‍त उछाल, शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?

IREDA Share Price: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की इरेडा (IREDA) चालू व‍ित्‍त वर्ष की दूसरी त‍िमाही (सितंबर) में नेट प्रॉफ‍िट 36 प्रतिशत बढ़कर 387.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का फायदा भी बढ़ा है. इंड‍िया र‍िन्‍यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने शेयर बाजार को इस बारे में जानकारी दी. बीते फाइनेंश‍ियल ईयर की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान इरेडा का नेट प्रॉफिट 284.73 करोड़ रुपये था. म‍िन‍िस्‍ट्री ऑफ न्‍यू एंड र‍िन्‍यूएबल एनर्जी (Ministry of New and Renewable Energy) के तहत आने वाली एनबीएफसी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

एक साल पहले 1177 करोड़ थी आमदनी

इरेडा की कुल आमदनी 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 38.52 प्रतिशत बढ़कर 1,630.38 करोड़ रुपये रही. यह एक साल पहले इसी तिमाही में 1,176.96 करोड़ रुपये थी. कर्ज मंजूरी इस त‍िमाही में बढ़कर 8,723.78 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,852 करोड़ रुपये थी. ग्रीन एनर्जी से जुड़े प्रोजेक्‍ट के ल‍िए लोन देने वाली इरेडा ने सितंबर तिमाही में 4,461.87 करोड़ रुपये के लोन वितरित किये, ये एक साल पहले इसी तिमाही में 3,099.98 करोड़ रुपये था.

एक प्रत‍िशत से ज्‍यादा चढ़ गया शेयर
इरेडा के चेयरमैन और एमडी प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘दूसरी तिमाही के नतीजे देश में र‍िन्‍यूएबल एनर्जी टारगेट को आगे बढ़ाने के लिए हमारे डेड‍िकेशन को दर्शाते हैं. कर्ज मंजूरी और वितरण में इजाफा देशभर में ग्रीन प्रोजेक्‍ट का समर्थन करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को बताती है.' गुरुवार को इस खबर के आने के बाद इरेडा के शेयर एक प्रत‍िशत से ज्‍यादा चढ़ गए. आज भी इस शेयर में एक्‍शन देखने को म‍िल सकता है.

शेयर का हाल
इरेडा का नेट प्रॉफ‍िट बढ़ने की खबर से गुरुवार को शेयर में तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में शाम के समय शेयर ढाई रुपये से ज्‍यादा की तेजी के साथ 233.75 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 310 रुपये और लो लेवल 49.99 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 62,826 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 

TAGS

Trending news