पिछले साल की तुलना में इस बार बढ़ गई जगुआर लैंड रोवर की बिक्री
Advertisement
trendingNow1340548

पिछले साल की तुलना में इस बार बढ़ गई जगुआर लैंड रोवर की बिक्री

चीन और उत्तरी अमेरिका में उसकी बिक्री में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है जबकि यूरोप, ब्रिटेन और अन्य विदेशी बाजारों में उसकी बिक्री घटी है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की अगस्त में बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.3% बढ़कर 38,519 वाहन रही. कंपनी ने कहा कि उसकी बिक्री बढ़ने की प्रमुख वजह समीक्षावधि में चीन में नयी रेंज रोवर वेलर और जगुआर एक्सएफएल को पेश करने के साथ ही डिस्कवरी स्पोर्ट और एफ-पेस की अच्छी बिक्री जारी रहना है.

चीन और उत्तरी अमेरिका में उसकी बिक्री में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है जबकि यूरोप, ब्रिटेन और अन्य विदेशी बाजारों में उसकी बिक्री घटी है.  जेएलआर समूह के बिक्री परिचालन निदेशक एंडी गॉस ने कहा कि उत्तरी अमेरिका में अच्छे प्रदर्शन से जेएलआर की वैश्विक वृद्धि बेहतर रही है. इसमें जगुआर ब्रांड की 10,960 और लैंड रोवर ब्रांड की 27,559 इकाइयां बिकी हैं.

Trending news