NCLAT: आपको बता दें जेट एयरवेज का परिचालन 17 अप्रैल 2019 से बंद हैं. जालान कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) इसके कर्ज समाधान के लिए चलाई गई प्रक्रिया में गठजोड़ विजेता बोलीकर्ता बनकर उभरा था.
Trending Photos
Jalan Kalrock consortium: जालान कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) ने बंद पड़ी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेन की घोषणा की. जेकेसी (JKC) ने एयरलाइन का परिचालन फिर से शुरू करने के लिए अदालत की तरफ से अनुमोदित समाधान योजना के तहत अतिरिक्त निवेश करने का ऐलान किया. जेकेसी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इसके साथ कंसोर्टियम ने एयरलाइन को फिर से चालू करने के लिए 350 करोड़ रुपये की कुल वित्तीय प्रतिबद्धता को 'पूरा' कर दिया है.
अगले कुछ दिन में घोषित हो सकती है संचालन की तिथि
कंपनी की तरफ से उम्मीद जताई गई कि एयरलाइन अगले साल शुरू हो जाएगी. इसकी सर्विस शुरू होने की तारीख अगले कुछ दिन में घोषित किए जाने की संभावना है. आपको बता दें जेट एयरवेज का परिचालन 17 अप्रैल 2019 से बंद हैं. जालान कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) इसके कर्ज समाधान के लिए चलाई गई प्रक्रिया में गठजोड़ विजेता बोलीकर्ता बनकर उभरा था. 28 अगस्त को एनसीएलएटी (NCLT) ने बंद पड़ी एयरलाइन के ऋणदाताओं को 350 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने के लिए जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम को 30 सितंबर तक का समय दिया था.
साल 2024 में संचालन शुरू होने की उम्मीद
कंसोर्टियम की तरफ से एक बयान में कहा गया कि एयरलाइन को फिर से शुरू किये जाने के जेकेजी (JKC) के फैसले में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. जेकेजी ने कहा कि उसका टारगेट जेट एयरवेज का साल 2024 में संचालन शुरू करने का है. इसके संचालन से जुड़ी घोषणा आने वाले हफ्तों में किये जाने की संभावना है. कंसोर्टियम ने पिछले हफ्ते जेट एयरवेज में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
अप्रैल 2019 में परिचालन को निलंबित करने से पहले जेट एयरवेज ने 124 विमानों के साथ 65 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरी थी. एसबीआई के नेतृत्व में जेट एयरवेज के ऋणदाताओं की समिति (COC) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि एयरलाइन को बंद करना ज्यादा अच्छा कदम होगा, क्योंकि उनके पास किसी तरह का फंड नहीं है.