Mukesh Ambani की कंपनी में लगातार 4 दिन से लग रहा लोअर सर्किट, डूबे 31200 करोड़
Advertisement
trendingNow11839271

Mukesh Ambani की कंपनी में लगातार 4 दिन से लग रहा लोअर सर्किट, डूबे 31200 करोड़

Mukesh Ambani Jio Financial Share Price:  गुरुवार को लगातार चौथे दिन कंपनी के स्टॉक 5 फीसदी फिसल गए हैं. आज की गिरावट के बाद में कंपनी का मार्केट कैप लगभग 31,200 करोड़ रुपये कम हो गया है. 

Mukesh Ambani की कंपनी में लगातार 4 दिन से लग रहा लोअर सर्किट, डूबे 31200 करोड़

Jio Financial Services Share Price: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) की लिस्टिंग बाजार में सोमवार को हुई थी और लिस्टिंग के बाद से लगातार कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लग रहा है. गुरुवार (24 अगस्त) को लगातार चौथे दिन कंपनी के स्टॉक 5 फीसदी फिसल गए हैं. आज की गिरावट के बाद में कंपनी का मार्केट कैप लगभग 31,200 करोड़ रुपये कम हो गया है. अंबानी की इस कंपनी के स्टॉक में पिछले 4 दिनों में 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

29 अगस्त को हटाया जाएगा इंडेक्स से

एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड की सूचकांक समिति ने कहा था कि अगर JFS के शेयरों में लगातार लग रहे लोअर सर्किट की वजह से इसको बीएसई समेत सभी प्रमुख इंडेक्स से हटाने के निर्णय को 3 दिन के लिए और टाल दिया गया है. कंपनी के शेयरों को 23 अगस्त को निफ्टी और सेंसेक्स से बाहर किया जाना था लेकिन अब इन्हें 29 अगस्त को ट्रेडिंग शुरू होने से पहले रिमूव किया जाएगा.

कितना हो गया है एमकैप?

पहले कंपनी का मार्केट कैप 1,68,362.03 करोड़ था और आज 31,194.62 करोड़ की गिरावट के बाद में एमकैप  1,37,167.41 करोड़ रुपये हो गया है. 

क्यों निवेशक लगातार बेच रहे हैं शेयर्स

एक्सपर्ट का कहना है कि इंडेक्स फंड्स की बिकवाली के कारण कंपनी के शेयरों में गिरावट आ रही है. लिस्टिंग के बाद से लगातार लग रहे लोअर सर्किट की वजह से कंपनी के स्टॉक 20 फीसदी तक फिसल चुके हैं और इस अवधि में शेयर की कीमत में 48.55 रुपये तक की गिरावट देखने को मिल रही है. 

28 अगस्त को होगी AGM

रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग 28 अगस्त को होगी. उम्मीद की जा रही है कि इस बार जेएफएस की बिजनेस योजना में कुछ विकास हो सकता है, जिसका असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news