Cyber Fraud: हद हो गई! साइबर ठग ने इस बैंक को लगाया 8 करोड़ का चूना; तीन द‍िन में ऐसे उड़ाई रकम
Advertisement
trendingNow11709144

Cyber Fraud: हद हो गई! साइबर ठग ने इस बैंक को लगाया 8 करोड़ का चूना; तीन द‍िन में ऐसे उड़ाई रकम

Kangra Cooperative Bank: साइबर क्र‍िम‍िनल की तरफ से कांगड़ा सहकारी बैंक को चूना लगाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बैंक द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, साइबर धोखाधड़ी में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास कांगड़ा सहकारी बैंक के चालू खाते से 7.79 करोड़ रुपये निकाले हैं.

 

Cyber Fraud: हद हो गई! साइबर ठग ने इस बैंक को लगाया 8 करोड़ का चूना; तीन द‍िन में ऐसे उड़ाई रकम

Reserve Bank of India: बैंकों की तरफ से ग्राहकों को क‍िसी भी साइबर क्राइम से बचाने के ल‍िए लगातार अवेयर क‍िया जाता है. हद तो तब हो गई जब साइबर क्र‍िम‍िनल ने क‍िसी खाताधारक को नहीं बल्‍क‍ि बैंक को ही करोड़ों का चूना लगा द‍िया. साइबर क्र‍िम‍िनल की तरफ से कांगड़ा सहकारी बैंक को चूना लगाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बैंक द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, साइबर धोखाधड़ी में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास कांगड़ा सहकारी बैंक के चालू खाते से 7.79 करोड़ रुपये निकाले हैं.

तीन अलग-अलग लेनदेन में गायब हुई राश‍ि

सहकारी बैंक के साथ यह धोखाधड़ी लगातार तीन दिन के दौरान तीन अलग-अलग लेनदेन में की गई. पहली बार 19 अप्रैल, 2023 को कांगड़ा सहकारी बैंक के खाते से राशि निकाली गई. चूंकि बैंक की वित्तीय निगरानी आरबीआई (RBI) द्वारा की जाती है और चालू खाता भी आरबीआई के पास ही है. ऐसे में इस धोखाधड़ी को लेकर शीर्ष अधिकारी अंधेरे में हैं. अधिकारी यह नहीं पता लगा पाए हैं कि किस व्यक्ति ने यह पैसा निकाला है. हालांकि, कांगड़ा बैंक के अधिकारियों ने कहा कि वे उन खातों की पहचान कर सकते हैं, जिनमें यह राशि ट्रांसफर की गई है.

मई में एफआईआर दर्ज की गई
कांगड़ा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक (IT) सहदेव सांगवान ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर मई के पहले सप्ताह में प्राथमिकी दर्ज की गई. अब मामले की जांच चल रही है. सांगवान ने अपनी शिकायत में कहा है कि कांगड़ा बैंक ग्राहकों के लिए रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS), नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH), नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT), चेक ट्रंकेटेड सिस्टम जैसे बैंकिंग लेनदेन के लिए आरबीआई के पास चालू खाता रखता है.

बैंक अधिकारी रोजाना करते हैं म‍िलान
कांगड़ा बैंक और आरबीआई (RBI) द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया के अनुसार, बैंक ने सेंट्रल बैंक को एक स्थायी अपील कर रखी है क‍ि चालू खाते से रोजाना 4 करोड़ रुपये निपटान खाते में ट्रांसफर करें. इससे वह अपने ग्राहकों को आरटीजीएस (RTGS) और एनएसीएच (NACH) लेनदेन की पेशकश कर सके. दिन के अंत में या अगले दिन की शुरुआत में आरबीआई पूरे दिन के लिए निपटान खाते में होने वाले सभी लेनदेन के विवरण के साथ बैंक को एक ईमेल भेजता है और कांगड़ा बैंक के अधिकारी इसका मिलान करते हैं.

सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित किया
शेष राशि निपटान खाते से वापस चालू खाते में चली जाती है. जांच से जुड़े सूत्रों ने कहा कि 20 अप्रैल, 2023 को जब आरबीआई ने निपटान खाते में 19 अप्रैल को किए गए सभी लेन-देन के लिए विवरण भेजा, तो कांगड़ा बैंक के अधिकारियों को कुछ असामान्य लगा. उन्होंने पाया किया कि निपटान खाते से 3.14 करोड़ रुपये से अधिक की राशि में से काफी कम चालू खाते में स्थानांतरित हुई है. शिकायत के अनुसार, बैंक अधिकारियों ने सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित किया लेकिन कोई इतनी बड़ी राशि का मिलान नहीं होने के कारण का पता नहीं लगा सका. यह सिलसिला यहीं नहीं रुका.

अगले दो दिन में चालू खाते को 2.40 करोड़ रुपये और 2.23 करोड़ रुपये निपटान खाते में कम प्राप्त हुए. तीन दिन में कथित धोखाधड़ी करीब 7.79 करोड़ रुपये बैठती है. सांगवान ने शिकायत में कहा है कि कांगड़ा बैंक ने रिजर्व बैंक के संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी. इसके अलावा यह भी बताया कि अन्य बैंकों के किन खातों में यह 7.79 करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित हुई है. हालांकि, जिस व्यक्ति ने यह राशि निकाली है उसकी पहचान नहीं हो सकी है. दिल्ली पुलिस इसे साइबर हैकिंग का मामला मान रही है क्योंकि आरोपियों की जानकारी बैंक को नहीं है.

Trending news