25,000 रुपये में बुक करिए Kia Sonet, आज से शुरू हुई प्री-बुकिंग, मार्केट में तहलका मचा देंगे इसके फीचर्स
Advertisement
trendingNow1731810

25,000 रुपये में बुक करिए Kia Sonet, आज से शुरू हुई प्री-बुकिंग, मार्केट में तहलका मचा देंगे इसके फीचर्स

अगर आप भी किआ मोटर्स (Kia Motors India) की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी (Sub Compact SUV) Sonet को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपका इंतजार खत्म हो गया है. Kia Motors ने इसकी बुकिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है. इसकी प्री-बुकिंग (Pre-booking) आप 20 अगस्त, 2020 यानि आज से ही कर सकते हैं.

25,000 रुपये में बुक करिए Kia Sonet, आज से शुरू हुई प्री-बुकिंग, मार्केट में तहलका मचा देंगे इसके फीचर्स

नई दिल्ली: अगर आप भी किआ मोटर्स (Kia Motors India) की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी (Sub Compact SUV) Sonet को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपका इंतजार खत्म हो गया है. Kia Motors ने इसकी बुकिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है. इसकी प्री-बुकिंग (Pre-booking) आप 20 अगस्त, 2020 यानि आज से ही कर सकते हैं. इसको बुक करने के लिए आपको 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी. आप आज से ही Kia Motors के सभी आधिकारिक डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस कार की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. Kia Motors ने 7 अगस्त को Sonet के प्रोडक्शन मॉडल का ग्लोबल प्रीमियर किया था. Kia Sonet अगले महीने लॉन्च होगी. 

भारत में ही बनेगी Kia Sonet
इसकी सबसे बड़ी खासियत तो ये है कि इसे भारत में ही बनाया जाएगा. इसका उत्पादन आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में किया जा रहा है. Kia Sonet की बिक्री पहले भारत में शुरू होगी, इसके बाद दुनिया के कई देशों में निर्यात (Export) किया जाएगा. Kia Sonet के कॉन्सेप्ट मॉडल को सबसे पहले Auto Expo 2020 में पेश किया गया था. इसका प्रोडक्शन मॉडल काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही है. 

Kia Sonet में क्या होगा खास 
किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) की तरह ही किआ सोनेट भी डुअल ट्रिम कॉन्सेप्ट के साथ आएगी. इसका फ्रंट काफी चौड़ा है, जो देखने में 4 मीटर से कम की SUV नहीं लगती है. इसमें 'tiger-nose grille' दी गई है. LED हेडलाइट लैंप्स, LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED टेल लैंप्स दिए गए हैं. इसमें 16 इंच का क्रिस्टल कट अलॉय व्हील दिया गया है. 

फीचर्स से लैस है Kia Sonet
इसमें 4.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ भी मिलता है. सबसे खास बात है इसका 10.25 इंच का HD टचस्क्रीन, जो अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा है. इसमें आपको नैविगेशन और लाइव ट्रैफिक जैसे शानदार फीचर्स भी मिल जाते हैं. इसके अलावा इसमें वायरस प्रोटेक्शन के साथ एयर प्यूरिफायर भी दिया गया है. इसमें वूफर के साथ Bose के सात स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम दिया गया है. वायरलेस चार्जर, रिमोट इंजन स्टार्ट, मल्टी ड्राइव जैसे शानदार फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं. नई सोनेट UVO टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें 57 कनेक्टेड फीचर्स हैं. 

ये भी पढ़ें: COVID-19 Impact: जुलाई में गईं 50 लाख लोगों की नौकरियां, बेरोजगारी के ये आंकड़े आपको डरा देंगे

कितनी होगी Kia Sonet की कीमत 
इसकी कीमतों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन एक अनुमान है कि दिल्ली में इसकी एक्स शो-रूम कीमत 8 लाख रुपये से 13 लाख रुपये के बीच होगी. लॉन्च होने के बाद Kia Sonet की टक्कर Hyundai Venue, Vitara Brezza और Mahindra XUV300 से होगी

VIDEO

Trending news