भारत में 500 अरब डॉलर का निवेश करना चाहती है Landomus Realty, कंपनी में सिर्फ 19 कर्मचारी
Advertisement
trendingNow1906409

भारत में 500 अरब डॉलर का निवेश करना चाहती है Landomus Realty, कंपनी में सिर्फ 19 कर्मचारी

देश के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन में लैंडोमस समूह के चेयरमैन प्रदीप कुमार सत्यप्रकाश ने कहा कि उनका समूह भारत के पुन:निर्माण और 5,000 अरब डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लक्ष्य के लिए सरकार की मदद करना चाहता है.

Photo: Landomus Realty

नई दिल्ली: अमेरिका की एक अनजान कंपनी भारत में इक्विटी के तौर पर 500 अरब डॉलर (करीब 36 लाख करोड़) का निवेश करना चाहती है. खास बात ये है कि इस अमेरिकी कंपनी लैंडोमस रियल्टी वेंचर्स (Landomus Realty Ventures) में सिर्फ 19 कर्मचारी काम करते हैं जो कि 6 साल पुरानी है.

  1. अनजान कंपनी का अनोखा ऑफर
  2. 19 कर्मचारी और एक पेज की वेबसाइट
  3. भारत में 500 अरब डॉलर के निवेश की पेशकश

इक्विटी में निवेश की पेशकश

यही नहीं कंपनी का राजस्व अभी 1.5 करोड़ डॉलर है और कंपनी की वेबसाइट सिर्फ एक ही पेज की है. लैंडोमस रियल्टी ने विज्ञापनों और अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा है कि वह भारत निर्माण के तहत एनआईपी और भारत सरकार की सूचीबद्ध गैर-एनआईपी परियोजनाओं में 2,000 अरब डॉलर के निवेश के पहले चरण में इक्विटी के रूप में 500 अरब डॉलर का निवेश करना चाहती है.

देश के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन में लैंडोमस समूह के चेयरमैन प्रदीप कुमार सत्यप्रकाश ने कहा कि उनका समूह भारत के पुन:निर्माण और 5,000 अरब डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लक्ष्य के लिए सरकार की मदद करना चाहता है.

पीएम मोदी से की अपील

विज्ञापन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जारी अपील में कहा, ‘लैंडोमस ग्रुप न्यू इंडिया के आपके दृष्टिकोण में योगदान करने का मौका चाहता है. हमारा आपसे आग्रह है कि हमें यह अवसर दिया जाए.’

दिलचस्प बात यह है कि यह एक अनजान सी कंपनी है और इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. कंपनी की वेबसाइट भी एक ही पेज की है जिसपर अधिक ब्योरा मौजूद नहीं है. जूमइन्फो के अनुसार कंपनी के कर्मचारियों की संख्या सिर्फ 19 है.

मेल का नहीं दिया कोई जवाब

वेबसाइट पर कंपनी का पता अमेरिका के न्यूजर्सी का है. जूमइन्फो लैंडोमस रियल्टी वेंचर्स का गठन भारत में जमीन के टुकड़ों के अधिग्रहण और ‘लैंड बैंक’ बनाने के लिए किया गया था. कंपनी के ई-मेल पते पर भेजे गए मेल का जवाब नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: खाने के तेल की बढ़ती कीमतों पर सरकार अलर्ट! कीमतें घटाने पर होगा ये फैसला?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिसंबर, 2019 में एनआईपी की घोषणा की थी. एनआईपी के तहत वित्त वर्ष 2019-20 से 2024-25 तक कुल 111 लाख करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचा निवेश का अनुमान है.

Trending news