LIC IPO: सरकार इस हफ्ते (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर देगी. आपको बता दें कि एलआईसी का आईपीओ कई मायने में खास है. इस आईपीओ में एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स के लिए भी निवेश का अच्छा मौका है. इस आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा उनके लिए रिजर्व होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: LIC IPO: शेयर बाजार में आजकल आईपीओ ने जम कर पकड़ बनाई है. एक के बाद एक बड़ी कंपनीज ने अपना आईपीओ उतारा है. अब इसी क्रम में रिटेल निवेशकों को एलआईसी के आईपीओ का जोर-शोर से इंतजार है. बताया जा रहा है कि एलआईसी (LIC) का आईपीओ मार्च में आएगा. इसके लिए सरकार इस हफ्ते (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर देगी. आपको बता दें कि एलआईसी का आईपीओ कई मायने में खास है. इस आईपीओ में एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स भी निवेश निवेश कर सकते हैं क्योंकि इसका 10 फीसदी हिस्सा उनके लिए रिजर्व होगा. यानी पॉलिसी होल्डर्स को इसमें शेयर मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. इसके अलावा भी उन्हें डिस्काउंट मिल सकता है.
गौरतलब है कि एलआईसी का मालिकाना हक अभी सरकार के पास है. यानी अभी सरकार के अंतर्गत इसका संचालन होता है. आपको बता दें कि यह देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. अब केंद्र सरकार इसमें हिस्सेदारी बेचकर करीब 90,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसकी हिस्सेदारी बेच कर सरकार चालू वित्त वर्ष के डिसइन्वेस्टमेंट टार्गेट को हासिल कर सकती है. इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि आईपीओ के बाद भी एलआईसी पर सरकार का मालिकाना हक बना रहेगा. कानूनतः एलआईसी में सरकार की हिस्सेदारी 51 फीसदी से कम नहीं हो सकती और 5 साल के दौरान सरकार एलआईसी में अपनी 25 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बेच भी नहीं सकती.
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को मिल गई खुशखबरी! DA में हो गया 3% का इजाफा, सरकार ने किया ऐलान
गौरतलब है कि एलआईसी का बाजार बहुत मजबूत है. इसकी बाजार हिस्सेदारी 64.1 फीसदी है. क्रिसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी भी सबसे ज्यादा 82 फीसदी है. इस रिपोर्ट के अनुसार, लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम के मामले में यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. 64 फीसदी बाजार हिस्सेदारी वाली यह दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है.
क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी का 82 फीसदी का रिटर्न ऑन इक्विटी दुनिया की दूसरी बड़ी बीमा कंपनियों के मुकाबले बहुत ज्यादा है. इसके बाद चीन की बीमा कंपनी पिंग का रिटर्न ऑन इक्विटी 19.5 फीसदी है, जबकि तीसरेनंबर पर अविवा का 14.8 फीसदी है. वहीं, चाइना लाइफ इंश्योरेंस का रिटर्न ऑन इक्विटी 11.9 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! 1 अप्रैल से PF अकाउंट्स पर भी लगेगा टैक्स, जानें आप पर क्या होगा असर
अब बात करते हैं मुनाफे और ग्रोथ की. एलआईसी के प्रॉफिट पर ध्यान दें तो वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में एलआईसी का टैक्स बाद प्रॉफिट 1,437 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी अवधि में एलआईसी का प्रॉफिट 6.14 करोड़ रुपये था. इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में एलआईसी के न्यू बिजनेस प्रीमियम का ग्रोथ रेट 554.1 फीसदी रहा. इटन ही नहीं इस मेगा आईपीओ का इंतजार लोगों को बहुत तेजी से है क्योंकि टोटल एसेट के मामले में 522 अरब डॉलर के साथ यह दुनिया की छठी सबसे बड़ी बीमा कंपनी है.