इनकम टैक्स पेयर्स के लिए बड़ी खबर, विभाग ने जारी की एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow1502677

इनकम टैक्स पेयर्स के लिए बड़ी खबर, विभाग ने जारी की एडवाइजरी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अगले महीने से 'सिर्फ' ई-रिफंड जारी करेगा. यह रिफंड सीधे टैक्स पेयर्स के बैंक खातों में भेजा जाएगा. इसके लिए करदाताओं को अपने बैंक खाते को पैन से जोड़ना (लिंक) होगा.

इनकम टैक्स पेयर्स के लिए बड़ी खबर, विभाग ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अगले महीने से 'सिर्फ' ई-रिफंड जारी करेगा. यह रिफंड सीधे टैक्स पेयर्स के बैंक खातों में भेजा जाएगा. इसके लिए करदाताओं को अपने बैंक खाते को पैन से जोड़ना (लिंक) होगा. कर विभाग ने अपने हालिया परामर्श में यह बात कही है. विभाग ने कहा कि रिफंड बैंक खातों में भेजे जाएंगे क्योंकि आयकर विभाग '1 मार्च 2019 से केवल ई - रिफंड जारी करेगा.'

अभी तक इन माध्यमों से मिलता है रिफंड
विभाग ने बुधवार को जारी सार्वजनिक परामर्श में कहा कि अपना रिफंड सीधे, आसान और सुरक्षित तरीके से प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खाते को अपने पैन (स्थायी खाता संख्या) से जोड़ें. बैंक खाता, बचत, चालू, नकद या ओवरड्रॉफ्ट खाता हो सकता है. अभी तक आयकर विभाग करदाताओं को रिफंड सीधे उनके बैंक खाते में या फिर चेक के माध्यम से देता है.

ई-फाइलिंग वेबसाइट पर सत्यापन भी करें
परामर्श में कहा गया कि करदाता विभाग की ई- फाइलिंग वेबसाइट - www.incometaxindiaefiling.gov.in पर लॉग इन करके यह पता कर सकते हैं कि उनका बैंक खाता पैन से जुड़ा है या नहीं. इसमें कहा गया है कि जिन लोगों ने अपने बैंक खाते को अपने पैन से नहीं जोड़ा है, वे अपने पैन की जानकारी बैंक की शाखा को दें और आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर इसका सत्यापन भी करें.

हाल ही में, आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने वालों के लिए पैन को आधार से जोड़ना 'अनिवार्य' कर दिया गया है और इस प्रक्रिया को इस वर्ष 31 मार्च तक 'पूरा' किया जाना है. आंकड़ों के अनुसार इस महीने की शुरुआत तक आयकर विभाग ने अब तक 42 करोड़ पैन जारी किए हैं, जिसमें से 23 करोड़ आधार से जुड़ चुके हैं.

Trending news