यूपी में आज से जाम टकराना और महंगा, 10-40 रुपये महंगी हो गई शराब, लगा Covid Cess
Advertisement
trendingNow1894815

यूपी में आज से जाम टकराना और महंगा, 10-40 रुपये महंगी हो गई शराब, लगा Covid Cess

New Liquor Price In UP 2021: आज से उत्तर प्रदेश में शराब महंगी हो गई है. राज्य सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन करते हुए शराब पर कोविड सेस लगाने का फैसला किया है. ये सेस आज से ही लागू हैं.

यूपी में आज से शराब हुई और महंगी

लखनऊ: आज से उत्तर प्रदेश में शराब महंगी हो गई है. राज्य सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन करते हुए शराब पर कोविड सेस लगाने का फैसला किया है. ये सेस आज से ही लागू हैं. यूपी सरकार ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लड़ाई के लिए राजस्व बढ़ाने के मकसद से ये सेस लगाया है. 

यूपी में आज से शराब हुई और महंगी

कोविड सेस लगने के बाद शराब की कीमतें 10-40 रुपये तक बढ़ जाएंगी. आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन करते हुए शासन ने रेगुलर कैटेगरी की शराब पर 10 रुपये प्रति 90 ml पर विशेष अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क लगा दिया है. इसी तरह प्रीमियम कैटेगरी की शराब पर भी प्रति 90 ml पर 10 रुपये, सुपर प्रीमियर पर प्रति 90 ml पर 20 रुपये, स्कॉच पर प्रति 90 ml पर 30 रुपये और इंपोर्टेड शराब पर भी प्रति 90 ml 40 रुपये अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क लगाया गया है. इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया गया. 

ये भी पढ़ें- SBI इन निवेशकों के खाते में भेजेगा 2,489 करोड़ रुपये, क्या आपके बैंक अकाउंट में आएगी रकम!

 

1 अप्रैल से लागू हुई थी नई आबकारी नीति

इसके पहले नए 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही नया आबकारी सेशन भी शुरू हुआ था. जिससे शराब की कीमतें बढ़ गई थीं. नए आबकारी सेशन में यूपी सरकार ने 1 अप्रैल से दूसरे देशों से आने वाली स्कॉच, वाइन, व्हिस्की, वोदका समेत बाकी सभी शराबों पर परमिट फीस को बढ़ा दिया था. आज से कोविड सेस लगने के बाद इनकी कीमतों में और इजाफा हो जाएगा. यानी सिर्फ दो महीनों में ही शराब की कीमतों में जबरदस्त इजाफा हो चुका है. आपको बता दें कि 1 अप्रैल को लागू नई आबकारी नीति के बाद यूपी में अंग्रेजी शराब 15 से 20 परसेंट तक महंगी हुई थी. जबकि बीयर की कीमतों में 10 से 20 रुपये की कमी आई थी.  

यूपी में कोरोना से बुरा हाल

दरअसल, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. मंगलवार सुबह तक जो आंशिक कोरोना कर्फ्यू था उसे बढ़ाकर गुरुवार सुबह सात बजे तक कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान पहले की तरह ही जरूरी सेवाओं की छूट रहेगी. आपको बता दें कि रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 30983 नए मामले सामने आए और 290 लोगों की मौत भी हुई. राहत की बात रही कि इस दौरान 36,650 इस बीमारी से ठीक हो गए. यूपी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 13,13,361 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 13,162 पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- Petrol Price Today 04 May 2021: आज महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, 18 दिन बाद फिर बढ़े दाम, जानिए अपने शहर के रेट

LIVE TV

 

Trending news