Stock Market Live Update: सोना ऑल टाइम हाई पर, शेयर बाजार में सेंसेक्‍स 616 अंक लुढ़का, न‍िफ्टी 160 प्‍वाइंट टूटा
Advertisement

Stock Market Live Update: सोना ऑल टाइम हाई पर, शेयर बाजार में सेंसेक्‍स 616 अंक लुढ़का, न‍िफ्टी 160 प्‍वाइंट टूटा

प‍िछले हफ्ते कारोबारी सत्र के अंत‍िम द‍िन 33.40 अंक चढ़कर 74,119 अंक पर और न‍िफ्टी सूचकांक 19 अंक की तेजी के साथ 22,493 अंक पर बंद हुआ था. सोने में में प‍िछले कुछ द‍िनों में र‍िकॉर्ड तेजी आई है और यह 3000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक चढ़ गया है.

Stock Market Live Update: सोना ऑल टाइम हाई पर, शेयर बाजार में सेंसेक्‍स 616 अंक लुढ़का, न‍िफ्टी 160 प्‍वाइंट टूटा
LIVE Blog

Share Market Live: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले द‍िन म‍िलेजुले संकेत देखने को म‍िल सकते हैं. शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ था. प‍िछले हफ्ते कारोबारी सत्र के अंत‍िम द‍िन 33.40 अंक चढ़कर 74,119 अंक पर और न‍िफ्टी सूचकांक 19 अंक की तेजी के साथ 22,493 अंक पर बंद हुआ था. सोने में में प‍िछले कुछ द‍िनों में र‍िकॉर्ड तेजी आई है और यह 3000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक चढ़ गया है. ब‍िजनेस सेक्‍शन से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

11 March 2024
19:09 PM

 बांग्लादेश, श्रीलंका और खाड़ी क्षेत्र के देशों सहित कई विकसित और विकासशील देशों ने रुपये में व्यापार होगा.  वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत के साथ साझेदारी से कारोबार के लिए लेनदेन की लागत घटेगी. उन्होंने भरोसा जताया कि यह कदम भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यपार की दिशा में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है . 

19:07 PM

सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने कहा कि पूंजी बाजार नियामक को छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) खंड में कीमतों में हेराफेरी के संकेत मिल रहे हैं.  उन्होंने इस खंड में हाल के दिनों में हुई तेजी को 'अतार्किक उत्साह' जैसा बताया. बुच ने निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि हेराफेरी आईपीओ और सामान्य रूप से शेयरों की खरीद-बिक्री, दोनों में है,

19:06 PM

इंडिगो के को फाउंडर राकेश गंगवाल ने बीएसई में थोक सौदों के जरिये 2.25 करोड़ शेयर यानी 5.83 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची. 
  

19:05 PM

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड में 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। मंत्री ने रविवार को ‘ऑनलाइन’ माध्यम से परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

15:44 PM

शेयर बाजार में ग‍िरावट
कमजोर वैश्‍व‍िक रुझानों के बीच मेटल और बैंक‍िंग सेक्‍टर के शेयरों में बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार में जारी बढ़त थम गई. सोमवार को दोनों प्रमुख सूचकांकों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स मुनाफावसूली के कारण 616.75 अंक की गिरावट के साथ 73,502.64 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 685.48 अंक तक खिसक गया था. निफ्टी भी 160.90 अंक की गिरावट के साथ 22,332.65 पर बंद हुआ.

13:33 PM

'बांग्लादेश, श्रीलंका भारत के साथ व्यापार करने के इच्छुक'
बांग्लादेश, श्रीलंका और खाड़ी क्षेत्र के देशों सहित कई विकसित और विकासशील देशों ने रुपये में व्यापार करने की इच्छा जताई है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत के साथ साझेदारी से कारोबार के लिए लेनदेन की लागत घटेगी.

12:57 PM

1,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन शुरू
अडाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) ने कहा कि उसने गुजरात के खावड़ा आरई पार्क में 1,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन शुरू किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा इसके साथ एजीईएल की कुल परिचालन क्षमता बढ़कर 9,478 मेगावाट हो गई है. कंपनी 2030 तक 45,000 मेगावाट क्षमता के अपने घोषित लक्ष्य की ओर बढ़ रही है.

12:17 PM

सोने चांदी में तेजी
प‍िछले कारोबारी सत्र (7 मार्च) में सोने के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद सोने-चांदी के रेट में फ‍िर से तेजी देखी जा रही है. सोमवार को 24 कैरेट वाला गोल्‍ड फ‍िर से र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. आईबीजेए (ibja) की वेबसाइट पर जारी क‍िये गए रेट के अनुसार सोना सोमवार को 680 रुपये चढ़कर 65635 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 274 रुपये की तेजी के साथ 72539 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

10:46 AM

एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्‍शन का उद्घाटन करेंगे. आठ लेन वाला यह हाई-स्पीड एक्सप्रेस-वे देश का पहला एलिवेटेड हाईवे है. इसके शुरू होने के बाद दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफ‍िक जाम से राहत म‍िलेगी. इस एक्सप्रेस-वे के हर‍ियाणा सेक्‍शन में दो पैकेज शामिल हैं. इनमें से पहला दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बसई तक आरओबी 10.2 किमी और दूसरा बसई आरओबी से खेड़की दौला तक 8.7 किमी लंबा होगा.

10:13 AM

सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
नेस्‍ले इंड‍िया
बजाज फ‍िनसर्व
भारती एयरटेल
सनफार्मा
आईटीसी

सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
टाटा स्‍टील
पावरग्र‍िड
इंडसइंड बैंक
एलएंडटी
इंफोस‍िस

09:42 AM

शुरुआती तेजी के बाद टूटा बाजार
प‍िछले कारोबारी सत्र में मामूली तेजी देखे जाने के बाद सोमवार को शुरुआत में मामूली तेजी देखी गई. लेक‍िन बाद में इसमें ग‍िरावट देखी गई. शुरुआत में सेंसेक्‍स करीब 55 अंक चढ़कर 74,175.93 अंक पर खुला. इसी तरह न‍िफ्टी 22,517.50 अंक पर खुला. लेकिन कुछ देर बाद दोनों ही सूचकांक में ग‍िरावट देखी गई.

08:57 AM

महंगाई भत्‍ते में इजाफा
उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी राज्‍य के लाखों कर्मचार‍ियों के ल‍िए खुशखबरी का ऐलान क‍िया है. लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के ल‍िए चार प्रत‍िशत डीए बढ़ाने की घोषणा की है. महंगाई भत्‍ते में की गई यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी.

Trending news