Stock Market Live Update: मुनाफावसूली से शेयर बाजार में भारी ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 790 अंक टूटा; न‍िफ्टी 21951 अंक पर बंद
Advertisement

Stock Market Live Update: मुनाफावसूली से शेयर बाजार में भारी ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 790 अंक टूटा; न‍िफ्टी 21951 अंक पर बंद

Business News: प्रधानमंत्री क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 16वीं क‍िस्‍त के 2-2 हजार रुपये बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. इसका फायदा देश के करीब 9 करोड़ क‍िसानों को म‍िलेगा.

Stock Market Live Update: मुनाफावसूली से शेयर बाजार में भारी ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 790 अंक टूटा; न‍िफ्टी 21951 अंक पर बंद
LIVE Blog

Share Market Live: ग्लोबल मार्केट से म‍िल रहे मिलेजुले संकेत के बाद शेयर बाजार में बुधवार को एक्‍शन देखने को म‍िल सकता है. डाओ 96 अंक गिरकर 38,972 अंक पर और नैस्डैक 59 अंक चढ़कर 16,035 अंक पर देखा गया. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के करीब 9 करोड़ क‍िसानों के खाते में पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 16वीं क‍िस्‍त डीबीटी के जर‍िये ट्रांसफर करेंगे.
इससे पहले मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने ग‍िरकर शुरुआत की थी. लेक‍िन कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 305 की मजबूती के साथ्‍ज्ञ 73,095.22 अंक पर और एनएसई निफ्टी 76.30 अंक चढ़कर 22,198.35 अंक पर पहुंच गा. ब‍िजनेस सेक्‍शन से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

28 February 2024
20:10 PM

वोडाफोन आइडिया को झटका 

कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार सेवा कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के शेयर में बुधवार को 14 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई.  कंपनी का बाजार मूल्यांकन 10,806.71 करोड़ रुपये गिरकर 66,447.95 करोड़ रुपये रह गया. वीआईएल के शेयरों में आई यह गिरावट इस लिहाज से अहम है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने एक दिन पहले ही 45,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. 

20:08 PM

निवेशकों के 6 लाख करोड़ डूबे

बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को बड़ी गिरावट के साथ निवेशकों की संपत्ति एक दिन में छह लाख करोड़ रुपये घट गयी.तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 790.34 अंक यानी 1.08 प्रतिशत टूटकर 72,304.88 अंक पर बंद हुआ. इसके साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,02,338.56 करोड़ रुपये घटकर 3,85,97,298.49 करोड़ रुपये पर आ गया. 

15:49 PM

शेयर बाजार में भारी ग‍िरावट
मुनाफावसूली के कारण बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी ग‍िरावट देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 790 अंक टूटकर 72,304 अंक पर आ गया. दूसरी तरफ न‍िफ्टी सूचकांक भी 247 अंक से ज्‍यादा टूटकर 21,951 अंक पर बंद हुआ. बैंक न‍िफ्टी और न‍िफ्टी फाइनेंस में भी बुधवार को ग‍िरावट देखी गई.

14:12 PM

PM मोदी कल कोल इंडिया की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कोल इंडिया की 1,393.69 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. ये परियोजनाएं कोयले को खदान से रवानगी स्थल तक पहुंचाने से जुड़ी हैं. खदान से रवानगी स्थल यानी मालगाड़ियों तक पहुंचाने की परियोजनाओं से कोयला परिवहन के लिए सड़क यातायात पर कोल इंडिया की निर्भरता कम होने की उम्मीद है.

12:58 PM

सोना-चांदी फ‍िर टूटा
एमसीएक्‍स के बाद सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमत में ग‍िरावट देखी जा रही है. बुधवार को सर्राफा बाजार खुलने पर सोने में 20 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 62251 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ओपन हुआ. दूसरी तरफ चांदी में 466 रुपये की ग‍िरावट आई और यह ग‍िरकर 69436 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

12:17 PM

जुनिपर होटल्स के शेयर में तेजी
हयात ब्रांड के तहत होटल चलाने वाली जुनिपर होटल्स लिमिटेड का शेयर बुधवार को अपने इश्यू प्राइस से मामूली बढ़त के साथ ल‍िस्‍टेड हुआ. हालांक‍ि यह शेयर बाद में 10 प्रतिशत चढ़ गया. शेयर इश्‍यू प्राइस से 0.33 प्रतिशत ऊपर 361.20 रुपये पर ल‍िस्‍टेड हुआ. बाद में इसमें तेजी आई और यह 10.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 397.30 रुपये पर पहुंच गया. यह इसकी अपर सर्किट ल‍िम‍िट है.

11:25 AM

सोने और चांदी में ग‍िरावट
एमसीएक्‍स (MCX) पर बुधवार को सोने और चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. बुधवार सुबह 3 मई को 2024 को एक्‍सपायरी वाली चांदी 260 रुपये ग‍िरकर 70798 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंडकर रही है. वहीं, सोना 5 मार्च 2024 की एक्‍सपायरी वाला सोना 165 रुपये टूटकर 68920 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.

10:26 AM

न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
HDFC LIFE
TATA CONSUM
INFOSYS
TCS
TATA MOTORS

सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
APOLLO HOSPITAL
ASIAN PAINT
BAJAJ-AUTO
MARUTI
M&M

10:06 AM

सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
टीसीएस
इंफोस‍िस
टाटा मोटर्स
भारती एयरटेल
एसबीआई

सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
एश‍ियन पेंट
मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा
मारुत‍ि
पावरग्र‍िड
सनफॉर्मा

09:41 AM

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार
कारोबारी सत्र की शुरुआत में तेजी के साथ खुले शेयर बाजार में ग‍िरावट देखी जा रही है. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स 67 अंक की तेजी के साथ 73,162 अंक पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी सूचकांक 22,214 अंक पर खुला. इसके कुछ ही देर बार सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में ग‍िरावट देखी जा रही है. दूसरी तरफ बैंक न‍िफ्टी और न‍िफ्टी फाइनेंस में भी मामूली तेजी देखी जा रही है.

Trending news