Business Live Update: फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर लगाया 54.49 करोड़ रुपये का जुर्माना
Advertisement

Business Live Update: फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर लगाया 54.49 करोड़ रुपये का जुर्माना

Business News: जीडीपी ग्रोथ रेट के आंकड़े जारी होने के बाद व‍िदेशी न‍िवेशकों का भरोसा बाजार पर बढ़ा है. इसके बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को म‍िल रही है.

Business Live Update:  फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर लगाया 54.49 करोड़ रुपये का जुर्माना
LIVE Blog
Share Market Live: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले मजबूत संकेत और जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी ने हरे न‍िशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. दूसरी तरफ डाओ 47.37 अंक की तेजी के साथ 38,996.40 अंक पर और नैस्‍डैक 144 अंक चढ़कर 16,091 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले गुरुवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 195 अंक की तेजी के साथ 72,500 अंक पर और निफ्टी 31.65 अंक की बढ़त के साथ 21,982.80 अंक पर बंद हुआ. ब‍िजनेस सेक्‍शन से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-
01 March 2024
19:26 PM

वित्तीय खुफिया इकाई ने धन शोधन के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया: वित्त मंत्रालय

15:53 PM

शेयर बाजार ने बनया नया र‍िकॉर्ड
शेयर बाजार में मार्च की दमदार शुरुआत हुई है. सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ने ही ऑल टाइम हाई बनाया है. निफ्टी पहली बार 22300 के पार निकल गया और 22353 का रिकॉर्ड लेवल टच क‍िया. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स पहली बार 73800 के पार निकल गया और 73819 का रिकॉर्ड लेवल टच क‍िया. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स 1245 अंक चढ़कर 73,745 अंक पर बंद हुआ और न‍िफ्टी सूचकांक 355.95 अंक की तेजी के साथ 22,338.75 अंक पर पहुंच गया.

13:30 PM

ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्‍स
जीडीपी ग्रोथ 8.4 प्रत‍िशत पर पहुंचने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स 1100 अंक से ज्‍यादा चढ़कर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इस दौरान सेंसेक्‍स ने 73,639 अंक का ऑल टाइम हाई टच क‍िया. दूसरी तरफ न‍िफ्टी 50 22,318 अंक के हाई लेवल तक गया, सुबह में यह 22,048 अंक पर खुला था. बैंक न‍िफ्टी और न‍िफ्टी फाइनेंस भी हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे जा रहे हैं.

13:24 PM

द‍िल्‍ली की महंगाई दर 2.81%
द‍िल्‍ली सरकार में मंत्री आत‍िशी ने कहा क‍ि जनवरी-दिसंबर 2023 में द‍िल्‍ली की महंगाई दर 2.81% थी. उन्‍होंने कहा इसी दौरान देश की महंगाई दर 5.65% पर थी.

12:57 PM

क्रूड ऑयल पर व‍िंडफॉल टैक्‍स बढ़ाया
सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर (Windfall Profit Tax) को 3,300 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 4,600 रुपये प्रति टन कर दिया है. यह कर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) के रूप में लगाया जाता है. आधिकारिक नोट‍िफ‍िकेशन के अनुसार कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर बढ़ाया गया है. लेकिन डीजल के निर्यात पर लगने वाले कर को 1.50 रुपये प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दिया गया है.

12:07 PM

सोने और चांदी में तेजी
सर्राफा बााजर में शुक्रवार को सोने और चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन सोना सर्राफा बाजार में 351 रुपये की तेजी के साथ 62592 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. दूसरी तरफ चांदी का रेट 665 रुपये की तेजी के साथ 69977 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गया.

11:01 AM

सोने-चांदी में म‍िला जुला रुख
एमसीएक्‍स (MCX) पर सोने-चांदी के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा जा रहा है. ट्रेड‍िंग सेशन के दौरान चांदी 71 रुपये की तेजी के साथ 71350 रुपये पर ट्रेंड कर रही है. इसके अलावा सोने में ग‍िरावट देखी जा रही है और यह 67 रुपये की ग‍िरावट के साथ 62500 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है.

10:23 AM

न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
JSW STEEL
TATA STEEL
L&T
BPCL
ONGC

न‍िफ्टी के टॉप लूजर शेयर
APOLLO HOSP
CIPLA
DR REDDY
INFOSYS
DIVISLAB

09:58 AM

सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
टाटा स्‍टील
जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील
एलएंडटी
टाटा मोटर्स
आईसीआईसीआई बैंक

सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
इंफोस‍िस
सनफॉर्मा
एचसीएल टेक्‍नोलॉजी
एश‍ियन पेंट

09:43 AM

शेयर बाजार में तेजी जारी
जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को म‍िल रही है. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुरुआत में सेंसेक्‍स 100 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 72,606 अंक पर खुला. लेक‍िन बाद में इसमें तेजी देखी गई और यह 72,976 के हाई लेवल तक गया. दूसरी तरफ न‍िफ्टी सूचकांक 22,048 अंक पर खुला. इस दौरान बैंक न‍िफ्टी और न‍िफ्टी फाइनेंस में भी तेजी देखी जा रही है.

 

Trending news