Business Latest Update: साल का अंतिम सप्ताह की शुरुआत छुट्टी के साथ हुई है। क्रिसमस की छुट्टी के साथ शुरुआत के साथ आज शेयर बाजार खुला है। BSE-NSE में आज कारोबार बंद है। वहीं रिलायंस-डिज्नी के बीच डील हो गई है।दोनों कंपनियों के बीच नॉन-बाइंडिंग टर्मशीट साइन किया है।
Trending Photos
नई दिल्ली: सोमवार को साल 2023 के आखिरी हफ्ते की शुरुआत हो गई। साल के आखिरी हफ्ते की शुरुआत छुट्टी के साथ हुई है। सोमवार को शेयर बाजार बंद है। 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बीएसई और एनएसई में कारोबार स्थगित है। वहीं कई शहरों में बैंकों की छुट्टियां भी है। शेयर बाजार बंद रहने के चलते इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा। वहीं आज एनएसई भी बंद है। इसके सारे सभी सेगमेंट में कारोबार बंद है। कल मंगलवार को बाजार खुलेगा। वहीं सोमवार को रिलायंस-डिज्नी के बीच मेगा डील को लेकर बड़ी खबर आई। दोनों कंपनियों के बीच नॉन-बाइंडिंग टर्मशीट साइन हो गया है। इस डील इंटरटेनमेंट सेक्टर में बड़ा बदलाव आने वाला है। दोनों कंपनियों के बीच यह डील 51:49 के स्टॉक और कैश मर्जर से होगी। माना जा रहा है कि यह डील अगले साल फरवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा।