Share Market Live: FY24 के आखिरी दिन बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 655 अंक चढ़कर 73,651 पर बंद
Advertisement

Share Market Live: FY24 के आखिरी दिन बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 655 अंक चढ़कर 73,651 पर बंद

Share Market Today: ​कारोबारी सत्र की शुरुआत में बैंक न‍िफ्टी और न‍िफ्टी फाइनेंस में भी तेजी देखी जा रही है. इससे पहले ब‍िकवाली के दबाव में बीएसई सेंसेक्स 361 अंक से ज्‍यादा टूट गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 92 अंक की गिरावट के साथ 22,004.70 अंक पर बंद हुआ.

Share Market Live: FY24 के आखिरी दिन बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 655 अंक चढ़कर  73,651 पर बंद
LIVE Blog

Stock Market Live Update: होली की छुट्टी के बाद खुले शेयर बाजार में पहले द‍िन ग‍िरावट देखी गई. लेक‍िन बुधवार को दोनों प्रमुख सूचकांक हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स 200 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 72,692 अंक पर और न‍िफ्टी 22,053 अंक पर खुला. इसके बाद भी शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. कारोबारी सत्र की शुरुआत में बैंक न‍िफ्टी और न‍िफ्टी फाइनेंस में भी तेजी देखी जा रही है. इससे पहले ब‍िकवाली के दबाव में बीएसई सेंसेक्स 361 अंक से ज्‍यादा टूट गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 92 अंक की गिरावट के साथ 22,004.70 अंक पर बंद हुआ. ब‍िजनेस सेक्‍शन से जुड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

28 March 2024
16:02 PM

Stock Market Close:

  • शानदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
  • सेंसेक्स 655 अंक चढ़कर 73,651 पर बंद हुआ.
  • निफ्टी 203 अंक चढ़कर 22,326 पर बंद हुआ. 
  • बैंक निफ्टी 338 अंक चढ़कर 47,124 पर बंद हुआ. 
15:58 PM

Share Market Close:  आज 28 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 का भारतीय शेयर बाजार का आखिरी कारोबारी दिन  है. 29 मार्च शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर स्टॉक मार्केट बंद रहेगा. वित्त वर्। 2023-24 के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. FY24 के आखिरी दिन बड़ी बढ़त के साथ बाजार बंद हुआ.  सेंसेक्स 655 अंक चढ़कर  73,651 पर बंद हुआ तो  एनएसई निफ्टी 203 अंक या 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,326 अंक पर कारोबार पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक  238 अंक चढ़कर 48,075 अंक पर बंद हुआ. 

15:21 PM
  • Share Market Close:
  • सेंसेक्स 526 अंक चढ़कर 72,996 पर बंद.
  • निफ्टी 119 अंक चढ़कर 22,124 पर बंद.
  • निफ्टी बैंक 186 अंक चढ़कर 46,786 पर बंद. 
15:16 PM

Share Market Update: BSE ने T+0 सेटलमेंट के लिए 25 शेयरों की लिस्ट जारी. इस लिस्ट में Hindalco, Divi's Lab , SBI, MRF, Nestle, Bank of Baroda, Bajaj Auto के नाम शामिल है. 
 

15:11 PM

Share Market 15.14 PM: बुधवार को बाजार बंद होने से पहले सेंसेक्स +470.56 +0.65 % चढ़कर 72,940.86 अंक पर पहुंच गया.  

 

13:21 PM

Reliance Power Share Price: रिलायंस पावर के शेयर प्राइस में आज भी तेजी जारी रही. RPPower शेयर 0.26 अंक की बढ़त से 27.84 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की ओर से कर्ज चुकाने की खबरों के बाद रिलायंस पावर के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. 

12:46 PM

Reliance Power: रिलायंस पावर की 2 कंपनियों ने 1023 करोड़ का कर्ज निपटान क‍िया
Reliance Power Update: रिलायंस पावर की दो सहयोगी कंपनियों ने ऑथम इन्वेस्टमेंट की शाखा रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के साथ 1,023 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटान किया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि रिलायंस पावर लिमिटेड की दो सहयोगी कंपनियों कलाई पावर प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस क्लीनजेन लिमिटेड ने ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) के साथ एक ऋण निपटान और मुक्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

12:19 PM

Reliance Buy Rating: र‍िलायंस के शेयर में तेजी
Reliance Share Price: Goldman Sachs ने र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर पर बॉय रेट‍िंग बरकरार रखी. टारगेट 2925 रुपये से बढ़ाकर 3400 रुपये क‍िया. आज के कारोबारी सत्र के दौरान शेयर में 3 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा की तेजी देखी जा रही है. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 2995 रुपये का हाई लेवल टच क‍िया.

11:47 AM

Indigo Future Plan: इंडिगो का मेजर प्‍लान
Indigo Airline: इंडिगो का 2030 तक मौजदूा क्षमता को दोगुना करने का लक्ष्य है. एयरलाइन के सीईओ (CEO) पीटर एल्बर्स ने कहा क‍ि इंडिगो के विमान कई नए इंटरनेशनल रूट के ल‍िए आने वाले समय में उड़ान भरेंगे.

11:01 AM

Tata Group: टाटा ग्रुप बाजार में लेकर आएगा आईपीओ
Tata Group IPO: टाटा ग्रुप प‍िछले द‍िनों करीब 19 साल बाद टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ लेकर आया था. अब खबर है क‍ि ग्रुप आने वाले दो से तीन साल में और भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि टाटा कैपिटल, टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, बिगबास्केट, टाटा डिजिटल, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा हाउसिंग और टाटा बैटरीज का आईपीओ बाजार में जल्‍द आ सकता है.

10:31 AM

Share Market Update: शेयर बाजार में तेजी का स‍िलस‍िला जारी
Stock Market Update: बुधवार को हरे न‍िशान के साथ खुले शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के दौरान तेजी का स‍िलस‍िला देखा जा रही है. सुबह करीब 10.30 बजे सेंसेक्‍स 500 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 73,009 के लेवल तक पहुंच गया. हालांक‍ि बाद में यह नीचे आ गया. इसी तरह न‍िफ्टी सूचकांक भी 22,147 अंक पर देखा गया.

10:18 AM

Rupee: रुपये ने सीमित दायरे में कारोबार क‍िया
Rupee Vs US Dollar: रुपये ने बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक सीमित दायरे में कारोबार किया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.33 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में 83.34 के निचले स्तर को छू गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट दर्शाता है.

09:49 AM
Nifty Share Update: न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
RELIANCE
BPCL
ADANI PORTS
MARUTI
HINDSTAN UNILVR
 
न‍िफ्टी के टॉप लूजर शेयर
UPL
APOLLO HOSPITAL
DIVIS LAB
INFOSYS
TATA CONSUMER
09:44 AM

Share Market Update: सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज
मारुत‍ि
टाइटन
एक्‍स‍िस बैंक
ह‍िन्‍दुस्‍तान लीवर

सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
व‍िप्रो
इंफोस‍िस
टेक मह‍िंद्रा
जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील
नेस्‍ले इंड‍िया

Trending news