Business LIVE: फरवरी में खुदरा महंगाई दर में मामूली गिरावट, रिटेल इन्फ्लेशन 5.09 फीसदी
Advertisement

Business LIVE: फरवरी में खुदरा महंगाई दर में मामूली गिरावट, रिटेल इन्फ्लेशन 5.09 फीसदी

Stock Market Live Updates: ब्याज दरों को लेकर चिंताओं के बीच में अमेरिकी बाजारों में गिरावट दिखाई दे रही है. इसके अलावा आज यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. बिजनेस जगत की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिए-

 

Business LIVE:  फरवरी में खुदरा महंगाई दर में मामूली गिरावट,  रिटेल इन्फ्लेशन 5.09 फीसदी
LIVE Blog

Share Market Latest News Hindi Live: ब्याज दरों को लेकर चिंताओं के बीच में अमेरिकी बाजारों में गिरावट दिखाई दे रही है. इसके अलावा एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल भी ऐसा ही है. गिफ्ट निफ्टी में मामूली गिरावट नजर आ रही है. आज यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव जस का तस बना हुआ है. बिजनेस जगत की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिए-

 

12 March 2024
20:26 PM

 झारखंड सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार ने डीए बढ़ाकर मूल वेतन का 50 प्रतिशत कर दिया है

20:25 PM

प्रमुख दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसे इनपुट कर क्रेडिट का गलत तरीके से लाभ लेने के लिए जीएसटी प्राधिकरण से जुर्माने के साथ कुल 74.22 करोड़ रुपये से अधिक की कर मांग मिली है.  

17:43 PM

खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में 5.09%  पर पहुंची, जो जनवरी में 5.1 प्रतिशत थी, सरकार ने जारी किए आंकड़ें

17:40 PM

उद्योग और सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में तेजी के चलते वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 8 प्रतिशत के करीब रहेगी. मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने मंगलवार को यह बात कही. 

17:38 PM

चालू खाते का घाटा (कैड) चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी के 1.2 प्रतिशत यानी 11 अरब डॉलर तक जा सकता है .इससे पहले की तिमाही में यह एक प्रतिशत था. एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा जीडीपी का दो प्रतिशत था. 

16:07 PM

शेयर बाजार बंद

बाजार में दिनभर भारी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार निफ्टी 22,335 पर सपाट बंद हुआ. सेंसेक्स 165 अंक चढ़कर 73,667 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी बैंक 45 अंक गिरकर 47,282 पर बंद हुआ है.  

13:42 PM

डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयर्स

आरके स्वामी के शेयरों की आज मंगलवार, 12  मार्च को डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई है. कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹288 के मुकाबले 13% डिस्काउंट के साथ 252 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. लिस्टिंग के बाद यह शेयर 248 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए. बता दें कि आरके स्वामी का आईपीओ ₹423.56 करोड़ का है.

13:35 PM

स्पाइसजेट के CCO और COO ने किया रिजाइन

नकदी संकट और कानूनी लड़ाई का समाना कर रही इंडियन एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट की चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर (CCO) शिल्पा भाटिया और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) अरुण कश्यप ने इस्तीफा दे दिया है. दोनों अधिकारी कंपनी में नोटिस पीरियड पर हैं, जो 31 मार्च को समाप्त हो रहा है.

12:18 PM

वाहनों की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी

भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ी है. उद्योग निकाय सियाम ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि स्पोर्ट यूटीलिटी वाहनों (SUV) की बाजार पर पकड़ बरकरार है.

10:50 AM

MCX पर गोल्ड की कीमतों में गिरावट

सोने की कीमतों में आज मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर गोल्ड का भाव 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 66002 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में आज तेजी है. चांदी का भाव 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

09:50 AM

टॉप गेनर स्टॉक्स-

टीसीएस
एचडीएफसी बैंक
रिलायंस
एक्सिस बैंक
आईसीआईसीआई बैंक

टॉप लूजर स्टॉक्स-

आईटीसी
नेस्ले इंडिया
जेएसडब्लू स्टील
अल्ट्रा केमिकल
एनटीपीसी

09:48 AM

तेजी के साथ खुले घरेलू बाजार

घरेलू शेयर मार्केट की आज बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 386.53 अंक यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 73,889.17 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स भी 86.95 अंक यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 22,419.60 के लेवल पर है. 

09:01 AM

एलएंडटी फाइनेंस, एलएंडटी इंफ्रा क्रेडिट और पांच अन्य गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) ने अपने पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को लौटा दिए हैं. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने उनका पंजीकरण प्रमाणपत्र (COR) रद्द कर दिया.

 

08:58 AM

आज पीएम मोदी 10 नई वंदे भारत ट्रेनों (10 new Vande Bharat trains) को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट्स का एक्सटेंशन भी किया जाएगा. यानी चार मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों के रूट बढ़ाए जाएंगे. 

 

08:27 AM

कहां बदले पेट्रोल-डीजल के भाव?

अगर राज्यों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात की जाए तो आंध्रप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा,हिमाचल, झारखंड, ओडिशा, पुडुचेरी, यूपी और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. जबकि गुजरात, कर्नाटक, नागालैंड,पजाब, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तराखंड में  पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel Prices Today) सस्ता हो गया है. 

08:25 AM

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव-

>> दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.86 रुपये और डीजल 94.46 रुपये प्रति लीटर है.

Trending news