Stock Market LIVE: र‍िकॉर्ड हाई से नीचे आया शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 793 और न‍िफ्टी 234 अंक टूटा
Advertisement
trendingNow12200354

Stock Market LIVE: र‍िकॉर्ड हाई से नीचे आया शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 793 और न‍िफ्टी 234 अंक टूटा

Share Market Latest News Hindi Live:  कल ईद की वजह से भारतीय बाजार बंद थे. इसके अलावा आज ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत आ रहे हैं. गिफ्टी निफ्टी करीब 150 अंक फिसलकर 22700 पर है. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

 

Stock Market LIVE: र‍िकॉर्ड हाई से नीचे आया शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 793 और न‍िफ्टी 234 अंक टूटा
LIVE Blog

Share Market Latest News Hindi Live: कल ईद की वजह से भारतीय बाजार बंद थे. इसके अलावा आज ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत आ रहे हैं. गिफ्टी निफ्टी करीब 150 अंक फिसलकर 22700 पर है. एक तरफ अमेरिकी बाजार हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा यूरोपीयन बाजार लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं. एशियाई बाजार में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है. अमेरिका में कंज्यूमर प्राइस इंफ्लेशन अनुमान से ज्यादा रहा है. आज टीसीएस के रिजल्ट भी आएंगे. क्रूड ऑयल की कीमतों में आज तेजी देखने को मिल रही है. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

 

12 April 2024
15:47 PM

शेयर बाजार में ग‍िरावट
एशियाई बाजारों में कमजोर रुख और घरेलू स्तर पर मुनाफावसूली का जोर रहने से शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 793 अंक से अधिक का गोता लगाया. निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 793.25 अंक यानी 1.06 प्रतिशत फिसलकर 74,244.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 848.84 अंक यानी 1.13 प्रतिशत तक लुढ़ककर 74,189.31 अंक पर खिसक गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 234.40 अंक यानी 1.03 प्रतिशत गिरकर 22,519.40 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 में से कुल 45 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

14:26 PM

Midcap Index: रिकॉर्ड लेवल पर मिडकैप इंडेक्स

शेयर बाजार में एकतरफ जहां बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं, मिडकैप इंडेक्स नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने इंट्राडे में ऑलटाइम हाई पर पहुंचा गया है. शुरुआती कारोबार में इंडेक्स 50,443 तक पहुंच गया था.

13:47 PM

Stock Market Live Today: दोपहर 2 बजे के आसपास का हाल

आज दोपहर में 2 बजे के करीब सेंसेक्स में 655 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट के बाद सेंसेक्स 74,383.04 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 189 अंकों की गिरावट के साथ 22564 के लेवल पर है. 

13:00 PM

SIAM Data: पैसेंजर व्हीकल की सेल

भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर 8.4 प्रतिशत बढ़कर 42,18,746 इकाई हो गई. सियाम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. वित्त वर्ष 2022-23 में टोटल पैसेंजर व्हीकल सप्लाई 38,90,114 इकाई रही थी. 

12:09 PM

Bharti Hexacom IPO Listing: भारती हेक्साकॉम शेयर्स लिस्टिंग

भारती हेक्साकॉम के शेयर्स आज प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. वित्त वर्ष 2025 का यह पहला आईपीओ है, जिसकी मार्केट में लिस्टिंग हुई है. BSE पर शेयर 755.20 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. इसके अलावा NSE पर शेयरों की लिस्टिंग 755 रुपये के लेवल पर हुई है. वहीं, इस इश्यू का प्राइस 570 रुपये था. आज बाजार में लिस्टिंग होते ही कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 32.5 फीसदी का मुनाफा करा दिया है. 

11:11 AM

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी का आज का भाव

गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में आज भी तेजी देखने को मिल रही है. सोने का भाव आज 72000 के पार निकल गया है. MCX पर आज गोल्ड का भाव 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 72461 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 83925 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

10:44 AM

Stock Market Live Update: वोडाफोन-आइडिया का आएगा FPO

शेयर मार्केट में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने एफपीओ का ऐलान किया है. कंपनी का इश्यू 18 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच में खुलेगा. यह एफपीओ 18000 करोड़ रुपये का होगा. 

10:11 AM

Bharti Hexacom IPO Listing: आज होगी शेयरों की लिस्टिंग

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल से जुड़ी एक कंपनी का आईपीओ आज बाजार में लिस्ट होगा. भारती हैक्साकॉम का आईपीओ आज मार्केट में लिस्ट होगा. शेयर का इश्यू प्राइस 570 रुपये है और यह आईपीओ करीब 30 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 

10:08 AM

Top gainer stocks: टॉप गेनर स्टॉक्स

आज टॉप गेनर शेयरों की लिस्ट में एनटीपीसी सबसे ऊपर है. एनटीपीसी में 1.5 फीसदी की तेजी है. इसके अलावा टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, एलटी, एक्सिस बैंक, टीसीएस और रिलायंस में भी मामूली बढ़त है. 

10:07 AM

Top losers stocks: टॉप लूजर स्टॉक्स

आज के टॉप लूजर शेयरों की लिस्ट में सन फार्मा टॉप पर है. इसके अलावा जेएसडब्लू स्टील, एशियन पेंट्स, मारुति, कोटक बैंक, टाइटन, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक समेत कई शेयरों का नाम लिस्ट में शामिल है. 

09:02 AM

Stock Market Opening Today: शेयर बाजार में गिरावट

शेयर मार्केट में आज बिकवाली हो रही है. सेंसेक्स आज 401 अंकों की गिरावट के साथ 74,636.92 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 107.65 अंकों की गिरावट के साथ 22,646.15 के लेवल पर है. 

08:35 AM

TCS Results: आज आएंगे TCS के नतीजे

आज देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के रिजल्ट आएंगे. आज कंपनी अपने रिजल्ट बाजार बंद होने के बाद पेश करेगी. टीसीएस के नतीजों से पहले बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है. 

08:34 AM

Crude Oil Price Today: कच्चे तेल का आज का भाव

आज WTI क्रूड का भाव 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 85.76 डॉलर प्रति औंस पर है. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड का भाव 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 90.38 डॉलर प्रति बैरल पर है. 

08:33 AM

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल लेटेस्ट रेट्स

>> दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

Trending news