Stock Market Live Update: 33% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का शेयर, गोल्ड की कीमतों में गिरावट
Advertisement

Stock Market Live Update: 33% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का शेयर, गोल्ड की कीमतों में गिरावट

Stock Market Live Updates: यूएस मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है. डाओं जोंस फ्यूचर 52 अंक नीचे नजर आ रहा है. इसके अलावा एसएंडपी 500 और नैस्डैक भी लाल निशान में नजर आ रहा है. इसके अलावा एशियन मार्केट में गिफ्ट निफ्टी हरे निशान में नजर आ रहा है. बिजनेस जगत की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिए-

 

Stock Market Live Update: 33% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का शेयर, गोल्ड की कीमतों में गिरावट
LIVE Blog

Share Market Latest News Hindi Live: यूएस मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है. डाओं जोंस फ्यूचर 52 अंक नीचे नजर आ रहा है. इसके अलावा एसएंडपी 500 और नैस्डैक भी लाल निशान में नजर आ रहा है. इसके अलावा एशियन मार्केट में गिफ्ट निफ्टी हरे निशान में नजर आ रहा है. हालांकि सोमवार को सेंसेक्स 66 अंकों की बढ़त के साथ क्लोज हुआ था. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हल्की गिरावट देखी जा रही है. घरेलू मार्केट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बिजनेस जगत की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिए-

 

05 March 2024
20:58 PM

बिजली कंपनी एनएचपीसी को उत्तर प्रदेश में 796.96 करोड़ रुपये के निवेश से 1,200 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली परियोजना के अगले दो साल में पूरा होने की उम्मीद है . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ‘ऑनलाइन’ माध्यम से सौर परियोजना का शिलान्यास किया था। 

 

20:58 PM

 नई एयरलाइन जेटविंग्स एयरवेज ने मंगलवार को कहा कि उसे पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के 12 क्षेत्रों में उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना के तहत उड़ान भरने की मंजूरी मिल गई है. अब एयरलाइन गुवाहाटी, पाकयोंग, कूच बिहार, कुशीनगर, गया, बरेली, कानपुर और आगरा के हवाई अड्डों पर अपनी उड़ानें संचालित करेगी. 

20:56 PM

आरबीआई का उद्गम पोर्टल 

बिना दावे वाली रकम के लिए आरबीआई के उद्गम पोर्टल से 30 बैंक जुड़े  है .भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि 30 बैंक लोगों को उद्गम पोर्टल के माध्यम से बिना दावे वाली जमा रकम का पता लगाने की सुविधा दे रहे हैं. बाकी बचे बैंक भी इसमें शामिल होने की प्रक्रिया में हैं 

14:30 PM

गूगल प्ले स्टोर पर बहाल होंगे ऐप

गूगल अपने प्ले स्टोर से हटाए गए भारतीय ऐप को फिर बहाल करने के लिए सहमत हो गया है. मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. 

13:05 PM

PMI की रफ्तार हुई धीमी

कारोबारी गतिविधियों, बिक्री और नौकरियों में नरमी के चलते भारत में फरवरी में सर्विस सेक्टर की ग्रोथ सुस्त पड़ गई. एक मंथली सर्वे में मंगलवार को यह बात कही गई है. एचएसबीसी परचेसिंग मैनेजर्स इंडेक्स फरवरी में 60.6 पर रहा था. वहीं, जनवरी महीने में यह 61.8 था.

12:14 PM

टाटा मोटर्स के शेयरों में अपर सर्किट

टाटा मोटर्स के डीमर्जर की खबर के बाद में शेयरों में अपर सर्किट लग गया है. आज टाटा मोटर्स का स्टॉक 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 1033 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. टाटा मोटर्स के स्टॉक ने आज मार्केट में 52 हफ्ते का नया रिकॉर्ड लेवल बनाया है.

11:47 AM

33 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर्स

स्टेबिलाइजर बनाने वाली कंपनी प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार को 171 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 33 प्रतिशत बढ़कर लिस्ट हुए. शेयर बीएसई पर 33.33 प्रतिशत बढ़कर 228 रुपये पर लिसट हुए. ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 38.59 प्रतिशत बढ़कर 237 रुपये पर पहुंच गया. प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के शेयर एनएसई पर 31.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 225 रुपये पर लिस्ट हुए. 

11:17 AM

गोल्ड और सिल्वर का गिरा भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज गोल्ड का भाव 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 64,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं, सोना पिछले कारोबारी दिन 64,462 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था. इसके अलावा सिल्वर फ्यूचर की कीमतों में भी गिरावट आ रही है. इसके अलावा चांदी का भाव आज 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 73,344 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

10:49 AM

टॉप गेनर शेयर्स-
>> टाटा मोटर्स
>> एमएंडएम
>> एसबीआई
>> एनटीपीसी
>> भारती एयरटेल

टॉप लूजर शेयर्स-
>> टीसीएस
>> इंफोसिस
>> एचसीएल टेक
>> हिंदुस्तान यूनीलिवर
>> एलटी

10:48 AM

डॉलर के मुकाबले गिरा रुपया

रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे गिरकर 82.92 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भारतीय मुद्रा को राहत मिली. 

09:26 AM

गिरावट के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच में आज घरेलू मार्केट में गिरावट रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 117.98 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 73,760.10 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 29.10 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 22,376.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

08:24 AM

अमीरों की लिस्ट में उथल-पुथल

टेस्ला के एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान नहीं रहे हैं. उनकी जगह अब अमेजन वाले जेफ बेजोस (Amazon Jeff Bezos) ने ले ली है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक,  एलन मस्क की संपत्ति में 17.6 अरब डॉलर की गिरावट आई है, जिसके बाद में वह 198 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं, जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ 200 अरब डॉलर हो गई है.

07:46 AM

अपडेटेड आईटीआर 31 मार्च 2024 तक करें दाखिल

अपडेटेड आईटीआर फाइल करने की तारीख को सरकार ने बढ़ाकर अब 31 मार्च 2024 कर दिया है. इनकम टैक्स विभाग ने बताया है कि जिन भी टैक्सपेयर्स के मामले ई-वेरिफिकेशन योजना के तहत पाए गए हैं वह आकलन वर्ष 2021-22 के लिए अपडेट इनकम टैक्स रिटर्न 31 मार्च तक दाखिल कर सकते हैं. 

07:41 AM

IIFL फाइनेंस अब नहीं दे पाएगा गोल्ड लोन

रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने गोल्ड लोन देने वाली कंपनी आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड (IIFL Finance Ltd) को गोल्ड लोन देने से रोक लगा दी है. आरबीआई ने तत्काल प्रभाव से गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दी है. सोने की शुद्धता की जांच और वेरिफिकेशन में गंभीर खामियां मिलने के बाद रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया है. 

07:39 AM

पेट्रोल-डीजल प्राइस

देश के प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. इसके अलावा बिहार में पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 34 पैसे बढ़ा है. वहीं, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 14 और डीजल 13 पैसे सस्ता हुआ है.

>> दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर

Trending news