Trending Photos
नई दिल्ली: रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (LPG Cylinder Subsidy) को लेकर उपभोक्ताओं के मन में अक्सर सवाल रहते हैं. कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनके खाते में सब्सिडी आती ही नहीं. वहीं कई लोगों को लगता है कि सरकार ने गैस सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म कर दी है. ऐसे ही एक ग्राहक ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार से सवाल किया, क्या एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म कर दी है? तो सरकार की तरफ से इसका जवाब दिया गया.
दिल्ली के एक उपभोक्ता ने Tweet किया, 'हम एकबार फिर जानना चाहेंगे कि क्या मोदी सरकार ने एलपीजी पर सब्सिडी खत्म कर दीं है. क्योंकि पिछले 18 महीने में एक पैसा भी सब्सिडी का हमारे a/c में नहीं आया, जबकि गैस एजेंसी वाउचर पर बाकायदा Rs. 859 के साथ Subsidised Cylinder लिखती है.' सीएल शर्मा नाम के इस ग्राहक ने पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस विभाग @MoPNG_Seva को टैग करते हुए ट्वीट के साथ गैस एजेंसी की पर्ची भी अटैच की.
हम एकबार फिर जानना चाहेंगे कि क्या मोदी सरकार ने एलपीजी पर सब्सिडी खत्म कर दीं है .क्योंकि पिछले 18 महीने में एक पैसा भी सब्सिडी का हमारे a/c में नहीं आया,जबकि गैस एजेंसी वाउचर पर बाकायदा Rs859 के साथ subsidised cylinder लिखती है .Vr attached. #PMModi,@MoPNG_eSeva pic.twitter.com/eNc4e1QYVi
— C L Sharma (@CLSharm57514160) August 23, 2021
टि्वटर अकाउंट @MoPNG_eSeva के जरिए इस ट्वीट का जवाब दिया गया, 'प्रिय ग्राहक नोट करें- सब्सिडी समाप्त नहीं की गई है बल्कि वर्तमान में भी घरेलू एलपीजी गैस पर सब्सिडी प्रचलन में है और यह अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग होती है. पहल (डीबीटीएल) योजना 2014 के अनुसार किसी बाजार के लिए सब्सिडी की राशि ‘सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत’ और ‘गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की बाजार द्वारा निर्धारित कीमत’ के बीच के अंतर से निर्धारित होती है.
@MoPNG_eSeva ने अगले ट्वीट में लिखा है, यदि गैर-सब्सिडी वाला मूल्य सब्सिडी वाले मूल्य से अधिक है, तो ऐसे अंतर की राशि को, सिलेंडरों की अधिकतम सीमा, जो वर्तमान में 12 रिफिल सिलेंडर प्रति वित्तीय वर्ष है, तक नकद अंतरण अनुपालक ग्राहकों के बैंक खाते में सीधे अंतरित किया जाता है. उपरोक्त के मद्देनजर, आपके बैंक खाते में मई -2020 से आपकी सब्सिडी 0/- जेनरेट हो रही है अत: कोई सब्सिडी हस्तांतरित नहीं की गई है.
अगर आपको सब्सिडी चेक करनी है तो कुछ जरूरी स्टेप्स उठाने होंगे. जिससे पता चल जाएगा कि आप सब्सिडी पाने के हकदार हैं या नहीं.
1. अगर पास इंडेन का सिलेडर है तो सबसे पहले इंडियन ऑयल की वेबसाइट indianoil.in पर जाएं. यहां आपको LPG सिलेंडर का एक फोटो दिखेगा जिसपर क्लिक करें.
2. इसके बाद कम्पलेंट बॉक्स खुलेगा जिसमें ‘Subsidy Status’ लिखें और Proceed बटन को क्लिक करें.
3. ‘Subsidy Related (PAHAL)’ ऑप्शन पर क्लिक करें. जिसके नीचे ‘Subsidy Not Received’ पर क्लिक करें.
4. नया डायलॉग बॉक्स दिखेगा जिसमें 2 ऑप्शन दिखेंगे. यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID लिखा दिखेगा.
5. आपका एलपीजी गैस कनेक्शन मोबाइल से जुड़ा है तो उसे चुनें या आप 17 डिजिट का LPG ID दर्ज करें.
6. LPG ID दर्ज करने के बाद वेरिफाई करें और सबमिट का बटन दबा दें
7. इसके बाद बुकिंग की तारीख सहित और अन्य जानकारियां भरते ही सब्सिडी की जानकारी मिल जाएगी.
LIVE TV