5 रुपये वाले शेयर का कमाल, 1 लाख के बन गए 53 लाख; अब फ‍िर म‍िला 675 करोड़ का ऑर्डर
Advertisement
trendingNow12448921

5 रुपये वाले शेयर का कमाल, 1 लाख के बन गए 53 लाख; अब फ‍िर म‍िला 675 करोड़ का ऑर्डर

Share Market Tips: एक साल पहले 5 रुपये के लेवल पर ट्रेंड करने वाला शेयर अब बढ़कर 280 रुपये के पार चला गया है. प‍िछले एक साल में ही यह शेयर 4900 प्रत‍िशत चढ़ गया है. एक महीने में ही यह शेयर 150 प्रत‍िशत चढ़ गया है.

 

5 रुपये वाले शेयर का कमाल, 1 लाख के बन गए 53 लाख; अब फ‍िर म‍िला 675 करोड़ का ऑर्डर

Marsons Limited Share Price: पावर प्रोजेक्‍ट से जुड़ी कंपनी मार्सन्‍स ल‍िम‍िटेड (Marsons Limited) के शेयर में तूफानी तेजी जारी है. प‍िछले एक साल में ही यह शेयर करीब 5000 प्रत‍िशत चढ़ गया है. इसके दम पर शेयर में एक साल पहले न‍िवेश करने वालों को बंपर र‍िटर्न म‍िल रहा है. ट्रांसफॉर्मर बनाने और इनको डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5 प्रत‍िशत तेजी के साथ 280.90 रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल पर पहुंच गया है. मार्सन्स लिमिटेड को हाल ही में 675 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर म‍िला है. पिछले एक महीने के दौरान ही शेयर में करीब 150 प्रत‍िशत का उछाल आया है.

कंपनी को 675 करोड़ रुपये का ऑर्डर म‍िला

कंपनी की तरफ से एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया क‍ि मार्सन्स लिमिटेड (Marsons Limited) को 675 करोड़ रुपये का ऑर्डर म‍िला है. कंपनी को नैकोफ पावर से 150 MW ग्रिड-इंटरेक्टिव ग्राउंड-माउंटेड सोलर पीवी पावर जेनरेशन प्लांट डेवलप करने के ल‍िये एलआईआई (LOI) म‍िला है. 675 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्‍ट को 12 से 18 महीने में पूरा क‍िया जाएगा. जानकारों का कहना है क‍ि आने वाले समय में कंपनी के शेयर में और तेजी आ सकती है.

एक साल में शेयरों में 4900% का उछाल
मार्सन्स लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 13.35 (4.99%) की तेजी के साथ 280.90 रुपये पर पहुंच गया है. जो क‍ि इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल है. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 5.32 रुपये का है. प‍िछले एक महीने में ही शेयर 150 प्रत‍िशत ऊपर चढ़ गया है. छह महीने की बात करें तो यह शेयर 680 प्रत‍िशत ऊपर चढ़ गया है. जबक‍ि एक साल में शेयर 4900 प्रत‍िशत तक चढ़ गया है. 
कंपनी का शेयर 27 सितंबर 2023 को 5.60 रुपये पर था. अब एक साल बार 27 सितंबर 2024 को शेयर 280.90 रुपये पर पहुंच गया है. जनवरी से अब तक ही मार्सन्स के शेयर करीब 3400 प्रत‍िशत की तेजी आई है.

एक लाख के कैसे हो गए 53 लाख?
साल की शुरुआत में 1 जनवरी को यह शेयर 8.03 रुपये के स्‍तर पर था. इस समय मार्सन्स लिमिटेड के शेयर बीएसई में जेड ग्रुप के स्टॉक्स के तहत ट्रेंड कर रहे हैं. 28 स‍ितंबर 2023 को शेयर की कीमत 5.32 रुपये है. एक साल पहले ज‍िस न‍िवेशक ने इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होंगे, उन्‍हें 18,797 शेयर म‍िले होंगे. तब से लेकर अब तक यद‍ि उस न‍िवेशक ने अपने न‍िवेश को बरकरार रहने द‍िया होगा तो इन शेयर की कीमत आज बढ़कर 52.80 लाख रुपये हो गई.

(ड‍िस्‍क्‍लेमर: जी न्‍यूज की तरफ से क‍िसी भी  शेयर में न‍िवेश की सलाह नहीं दी जाती. क‍िसी भी प्रकार का न‍िवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से संपर्क करें.)

Trending news