मारुति ने पेश किया कारों पर बंपर डिस्काउंट, 1 लाख 20 हजार रुपए तक का फायदा
Advertisement
trendingNow1414784

मारुति ने पेश किया कारों पर बंपर डिस्काउंट, 1 लाख 20 हजार रुपए तक का फायदा

ऑटो इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी मारुति ने अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर किया है. यह ऑफर जुलाई महीने के लिए जारी किया गया है.

मारुति ने जुलाई में अपनी सभी कारों पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस ऑफर किया है.

नई दिल्ली: ऑटो इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी मारुति ने अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर किया है. यह ऑफर जुलाई महीने के लिए जारी किया गया है. जुलाई में बुकिंग कराने पर ही इस ऑफर के तहत कारों पर डिस्काउंट मिलेगा. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए यह ऑफर दिया गया है. मारुति ने जून के ऑफर को ही जारी रखा है. ये डिस्काउंट आपको मारुति की सभी कारों पर मिलेगा. जिसमें 10000 रुपए से लेकर 70 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट मिल रहा है.

  1. मारुति ने जुलाई में पेश किया कारों पर डिस्काउंट
  2. कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस का फायदा
  3. अलग-अलग कारों पर 10 हजार से 70 हजार की छूट

मारुति की किस कार पर कितना कैश डिस्काउंट
> अल्टो पर 30000 रुपए का डिस्काउंट
अल्टो K10 पर 27000 रुपए का डिस्काउंट
वैगनआर 35000 रुपए का डिस्काउंट
सेलेरियो पर 30000 रुपए का डिस्काउंट
अर्टिगा 15000 रुपए तक का डिस्काउंट
सियाज पर 70000 रुपए का डिस्काउंट
इग्निस पर 30000 रुपए का डिस्काउंट
डिजायर पर 15000 रुपए का डिस्काउंट
स्विफ्ट पर 10000 रुपए का डिस्काउंट

कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस भी
मारुति ने अपनी कारों पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस भी रखा है. अलग-अलग कार के हिसाब से 15000 रुपए से लेकर 50000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इसके अलावा हर क्षेत्र के डीलर्स के मुताबिक एक्सचेंज बोनस अलग हो सकता है. सबसे ज्यादा फायदा इग्निस की खरीद पर है यहां 70 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 50000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इस तरह एक कार पर 1 लाख 20 हजार रुपए तक का फायदा.

बिक्री बढ़ाने के लिए दिया ऑफर
मारुति की जून में कारों की बिक्री में 36 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली थी. मारुति ने जून में 1,44,981 कार बेची थीं, जबकि जून 2017 में 1,06,394 यूनिट बेची गई थीं. कंपनी के मुताबिक, छोटी कारों की श्रेणी में ऑल्टो और वैगन आर समेत कंपनी की कुल बिक्री 15.1% बढ़कर 29,381 यूनिट रही. स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बलेनो की बिक्री 76.7% बढ़कर 71,570 वाहन रही थी. यही वजह है कि कंपनी ने जुलाई में भी बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर को जारी रखा है. जून में भी कंपनी ने डिस्काउंट के दम पर ही ग्रोथ हासिल की थी. 

Trending news