मोदी सरकार के आते ही सेंसेक्स में भारी उछाल, रुपया 15 पैसे हुआ मजबूत
Advertisement
trendingNow1533785

मोदी सरकार के आते ही सेंसेक्स में भारी उछाल, रुपया 15 पैसे हुआ मजबूत

 प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने पूंजी बाजार में 1,664.74 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया.

सुबह 11.45 बजे रुपया 69.77 प्रति डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. (फाइल)

मुंबई: विदेशी बाजारों में डॉलर के नरम पड़ने तथा घरेलू शेयर बाजारों के मजबूती में खुलने से शुक्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 69.72 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. डीलरों ने कहा कि निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिक्री, सतत विदेशी निवेश तथा कच्चे तेल में नरमी से भी रुपये को समर्थन मिला. गुरुवार को रुपया 69.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

निफ्टी 12000 के पार चल रहा है
उन्होंने कहा कि दिन में महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों के जारी होने से पहले मुद्रा बाजार में उथल-पुथल देखने को मिल सकती हैं. प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने पूंजी बाजार में 1,664.74 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया. इस बीच सेंसेक्स 267.63 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,099.60 अंक पर और निफ्टी 87.40 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,033.30 अंक पर चल रहा था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news