NPS: रोजाना 150 रुपये बचाइए, रिटायरमेंट पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, साथ ही मिलेगी 27 हजार रुपये की पेंशन
Advertisement
trendingNow1912907

NPS: रोजाना 150 रुपये बचाइए, रिटायरमेंट पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, साथ ही मिलेगी 27 हजार रुपये की पेंशन

New Pension System: पैसा कमाने के लिए पैसे की जरूरत होती है, लेकिन इससे ज्यादा जरूरी होता है ये जानना कि पैसे को कहां लगाया जाए ताकि आपको वो अच्छा मुनाफा दे सके.

NPS: रोजाना 150 रुपये बचाइए, रिटायरमेंट पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, साथ ही मिलेगी 27 हजार रुपये की पेंशन

नई दिल्ली: New Pension System: पैसा कमाने के लिए पैसे की जरूरत होती है, लेकिन इससे ज्यादा जरूरी होता है ये जानना कि पैसे को कहां लगाया जाए ताकि आपको वो अच्छा मुनाफा दे सके. अगर आप रिस्क फ्री रहकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास कई निवेश के विकल्प हैं, इन्हीं में से एक है New Pesnion System.

150 रुपये रोजाना बचाकर कमाएं 1 करोड़ 

NPS में निवेश कर आप अपना बुढ़ापा संवार सकते हैं. NPS में अगर आप रोजाना के 150 रुपये बचाकर भी लगाते हैं तो रिटायरमेंट के वक्त आपको 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें निवेश बिल्कुल आसान और कम जोखिम वाला है. हालांकि NPS एक मार्केट लिंक्ड निवेश है. 

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: क्या अटक जाएगा DA का एरियर! कर्मचारियों की बढ़ी बेचैनी, इस महीने हो सकता है फैसला

NPS में निवेश से कमा सकते हैं मोटा मुनाफा

NPS एक मार्केट लिंक्ड रिटायरमेंट ओरिएंटेड इनवेस्टमेंट विकल्प है. इस स्कीम के तहत NPS का पैसा आपको दो जगह निवेश होता है, इक्विटी यानी शेयर मार्केट और Debt यानी सरकारी बॉन्ड्स और कॉर्पौरेट बॉन्ड्स. NPS का कितना पैसा इक्विटी में जाएगा ये आप अकाउंट खोलने के दौरान ही तय कर सकते हैं. आमतौर 75 परसेंट तक पैसा इक्विटी में जा सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि इसमें आपको PPF या EPF से थोड़ा ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है. 

हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपने अभी अभी नौकरी शुरू की है, निवेश करने लिए आपके पास ज्यादा पैसे भी नहीं हैं, तो कोई बात नहीं आप रोजाना के 150 रुपये बचाइए और NPS में लगा दीजिए. 

मान लीजिए इस वक्त आपकी उम्र 25 साल है. अगर आप महीने का 4500 रुपये NPS में निवेश करते हैं, यानी एक दिन का 150 रुपया. 60 साल बाद रिटायरमेंट लेंगे.अगर ये मान लिया जाए तो आप लगातार 35 सालों तक इसमें निवेश करेंगे. अब मान लीजिए कि कम से कम 8 परसेंट की दर से भी आपको रिटर्न मिला. तो जब आप रिटायर होंगे तो आपकी कुल पेंशन वेल्थ होगी 1 करोड़ रुपये रुपये.

NPS में निवेश की शुरुआत
उम्र                        25 साल
हर महीने निवेश       4500 रुपये 
निवेश अवधि           35 साल
अनुमानित रिटर्न      8 परसेंट 

NPS निवेश का बहीखाता
कुल निवेश किया    18.90 लाख रुपये 
कुल ब्याज मिला     83.67 लाख रुपये 
पेंशन वेल्थ             1.02 करोड़ रुपये 
कुल टैक्स बचत     5.67 लाख रुपये 

कितनी मिलेगी पेंशन

अब ये सारा पैसा आप एक साथ नहीं निकाल सकते, इसका 60 परसेंट ही निकाल सकते हैं, बाकी का 40 परसेंट आपको एन्यूटी प्लान में डालना होता है, जिससे आपको हर महीने पेंशन मिलती है. मान लीजिए आपने 40 परसेंट पैसा एन्यूटी में डाल दिया. तो आप एकमुश्त रकम 61.54 लाख रुपये निकाल सकेंगे और मान लिया जाए की इंटरेस्ट 8 परसेंट है, तो हर महीने पेंशन 27,353 हजार रुपये मिलेगी वो अलग. 

पेंशन का हिसाब 
एन्यूटी                                40 परसेंट
अनुमानित ब्याज दर             8 परसेंट
एकमुश्त रकम मिली            61.54 लाख रुपये
मंथली पेंशन                        27,353 रुपये

हमने यहां पर 25 साल की उम्र में निवेश की शुरुआत की है. अगर आप जल्दी निवेश की शुरुआत करेंगे तो आपका पेंशन कॉर्पस बड़ा है. पेंशन की राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आप मंथली कितना अमाउंट निवेश कर रहे हैं, किस उम्र में निवेश शुरू किया है और रिटर्न कितना मिल रहा है. हमने यहां पर जो उदाहरण लिया है वो अनुमानित रिटर्न पर लिया है. हर केस में ये अलग अलग हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- जुलाई से बदलेगा आपका Salary Structure! New Wage Code हो सकता लागू, काम के घंटे, छुट्टियों पर भी पड़ेगा असर

LIVE TV

Trending news