देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की संपत्ति (Net Worth) में 7 अरब डॉलर की गिरावट आई है. सितंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 15 परसेंट गिरा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की संपत्ति (Net Worth) में 7 अरब डॉलर की गिरावट आई है. सितंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 15 परसेंट गिरा है. जिसके चलते सोमवार को RIL के शेयरों में जबर्दस्त गिरावट रही, जो आज मंगलवार को भी जारी है.
सोमवार को रिलायंस का शेयर करीब 9 परसेंट तक टूट गया था. 23 मार्च के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में ये सबसे बड़ी गिरावट रही. इस गिरावट से रिलायंस का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये कम हो गया. जिसकी वजह से फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनेयर (Forbes Real Times Billionaires List) के मुताबिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ भी 6.9 अरब डॉलर गिर गई, अब मुकेश अंबानी की संपत्ति 71 अरब डॉलर हो गई है. फोर्ब्स की टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में वो 9वें नंबर पर आ गए हैं. कल तक वो 8वें पर और उसके पहले वो 5वें नंबर पर काबिज थे.
शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे आए थे. RIL का मुनाफा 15 परसेंट गिरकर 9,570 करोड़ रुपये रहा. कोरोना संकट की वजह से ईंधन की डिमांड में भारी कमी देखने को मिली. रेवेन्यू भी 24 परसेंट गिरकर 1.16 लाख करोड़ रहा है.
ये है फोर्ब्स की ताजा टॉप 10 रईसों की लिस्ट
रईस कुल नेटवर्थ (अरब डॉलर)
1. जेफ बेजोस 177.7
2. बर्नार्ड अर्लॉन्ट एंड फैमिली 114.2
3. बिल गेट्स 113.7
4. मार्क जकरबर्ग 96.1
5. एलन मस्क 89.3
6. वॉरेन बफेट 77.2
7. लैरी एलिसन 74.7
8. लैरी पेज 72.1
9. मुकेश अंबानी 71.4
10. सर्जेई ब्रिन 70.2
VIDEO