50 हजार लगाकर सालभर में कमाए 24 लाख, आप भी कर सकते हैं यह काम
Advertisement
trendingNow11095089

50 हजार लगाकर सालभर में कमाए 24 लाख, आप भी कर सकते हैं यह काम

Multibagger stock : शेयर बाजार की उठा-पटक के बीच कई शेयर न‍िवेशकों को बंपर र‍िटर्न दे रहे हैं. साल 2021 में कई पेनी स्‍टॉक और कई शेयर ने न‍िवेशकों को मालामाल क‍िया है. कुछ शेयर में लोगों ने एक लाख रुपये लगाकर कुछ ही समय में 50 लाख या इससे ज्‍यादा की कमाई की है.

50 हजार लगाकर सालभर में कमाए 24 लाख, आप भी कर सकते हैं यह काम

नई द‍िल्‍ली : Multibagger stock : शेयर बाजार की उठा-पटक के बीच कई शेयर न‍िवेशकों को बंपर र‍िटर्न दे रहे हैं. साल 2021 में कई पेनी स्‍टॉक और कई शेयर ने न‍िवेशकों को मालामाल क‍िया है. कुछ शेयर में लोगों ने एक लाख रुपये लगाकर कुछ ही समय में 50 लाख या इससे ज्‍यादा की कमाई की है. आज हम आपको ऐसे ही शेयर के बारे में बता रहे हैं, ज‍िसने 50 हजार रुपये को एक साल में 25 लाख के आंकड़े पर पहुंचा द‍िया.

  1. इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल
  2. एक साल में 48 गुने से ज्‍यादा का रिटर्न
  3. फ्लोम‍िक ग्‍लोबल लॉज‍िस्‍ट‍िक का मजबूत मार्केट

एक साल में जबरदस्‍त र‍िटर्न

ज‍िस शेयर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम फ्लोम‍िक ग्‍लोबल लॉज‍िस्‍ट‍िक (Flomic Global Logistics) है. एक साल में इस शेयर ने न‍िवेशकों को जबरदस्‍त र‍िटर्न देकर चौंका द‍िया है. इस शेयर की चाल देखकर यह साफ है क‍ि इसने बड़ी-बड़ी कंपन‍ियों को र‍िटर्न के मामले में फेल कर द‍िया है.

यह भी पढ़ें : अब सैलरीड क्‍लास को म‍िलेगी पहले से ज्‍यादा पेंशन! जल्‍द हो सकता है ये बड़ा ऐलान

एक साल का सफर

8 फरवरी 2021 को फ्लोम‍िक ग्‍लोबल लॉज‍िस्‍ट‍िक के शेयर की कीमत महज 2.93 रुपये थी. 11 फरवरी को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह शेयर चढ़कर 142 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. इस ह‍िसाब से इस शेयर ने इस दौरान 4800 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है. हालांक‍ि इस दौरान सेंसेक्‍स में 13.41 प्रत‍िशत की ही तेजी देखी गई.

50 हजार के हो गए 24 लाख से ज्‍यादा

यद‍ि क‍िसी इनवेस्‍टर ने इस शेयर में एक साल पहले 50 हजार रुपये का न‍िवेश क‍िया है तो आज यह बढ़कर 24 लाख से भी ज्‍यादा हो गया है. शुक्रवार को बाजार में हुई भारी ग‍िरावट के बाद भी यह शेयर हरे न‍िशान के साथ बंद हुआ. इस शेयर के 52 हफ्ते के र‍िकॉर्ड पर गौर करें तो यह 216 रुपये के हाई पर जा चुका है.

यह भी पढ़ें : रेल यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी खबर, 14 फरवरी से फ‍िर शुरू हो जाएगी यह सर्व‍िस

कंपनी के बारे में जानें

फ्लोम‍िक ग्‍लोबल लॉज‍िस्‍ट‍िक (Flomic Global Logistics) का रज‍िस्‍टर्ड ऑफ‍िस मुंबई में है. यह ग्राहकों को लॉज‍िस्‍ट‍िक सॉल्‍यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी है. इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 100 करोड़ रुपये है. कंपनी के दो प्रमोटर्स के पास 27.49 प्रत‍िशत की हिस्सेदारी है. बाकी 72.51 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news