Trending Photos
शेयर बाजार के एक्स्पर्ट्स इस बैंकिंग स्टॉक (Banking stock) से शाॅर्ट टर्म में ₹1800 प्रति शेयर के स्तर तक जाने की आशा कर रहे हैं. आपको बता दें कि जिन लोगों ने शुरू में इस शेयर को सस्ते में खरीदा होगा और होल्ड पर रखा होगा वो आज मालामाल हो गए होंगे. आज उन्हें भारी अंतर से मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger return) मिल रहा है.
एचडीएफसी बैंक के शेयर के रिकॉर्ड की बात करें तो इस बैंकिंग स्टॉक ने अपने शेयर होल्डर्स को पिछले एक महीने में ₹1559 से ₹1680 प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ने के बाद 8 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 6 महीनों में, HDFC Bank के शेयर की कीमत ₹1412 से बढ़कर ₹1680 के स्तर पर पहुंच गई. यानी इसके शेयर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- क्या आपके पास है 1 रुपये का ऐसा सिक्का? तो आपको मिलेंगे 10 करोड़, यहां जानिए कैसे
एचडीएफसी बैंक के शेयर मूल्य (HDFC Bank share price) इतिहास से संकेत लेते हुए, अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले एचडीएफसी बैंक के शेयरों में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.08 लाख हो जाता. अगर निवेशक ने 6 महीने पहले एचडीएफसी बैंक के शेयरों में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.20 लाख हो जाता.
अगर उदाहरण से समझें तो अगर किसी निवेशक ने पिछले 22 वर्षों से इसमें निवेश किया होता और एचडीएफसी बैंक के शेयरों को ₹9.82 प्रति शेयर खरीदने के बाद ₹1 लाख का निवेश किया है, उनके ₹1 लाख होंगे आज ₹1.70 करोड़ हो गए होते.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के बोनस पर बड़ा अपडेट! जानिए किसे कितना मिलेगा पैसा? ये रहा कैलकुलेशन
शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स की मानें तो एचडीएफसी बैंक के शेयर अभी और भी आगे की ओर जा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि निजी ऋणदाता ने मजबूत तिमाही संख्या की सूचना दी है और इसने ₹1650 प्रति शेयर के स्तर पर ताजा ब्रेकआउट दिया है. कोई भी एचडीएफसी बैंक के शेयरों को मौजूदा बाजार मूल्य पर ₹1750 से ₹1800 के शाॅर्ट टर्म लक्ष्य के लिए खरीद सकता है.