Multibagger Stock: इस शेयर ने बनाया इतिहास, 15 साल पहले 300 रुपये से कम था दाम; अब पहुंचा 50 हजार के पार, निवेशक बने करोड़पति
Advertisement

Multibagger Stock: इस शेयर ने बनाया इतिहास, 15 साल पहले 300 रुपये से कम था दाम; अब पहुंचा 50 हजार के पार, निवेशक बने करोड़पति

Share Market में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं जिन्होंने कम समय में ही अपने निवेशकों को बंपर पैसा कमाकर दिया है. ऐसे शेयर मल्टीबैगर शेयर की लिस्ट में शामिल हो जाते हैं.

शेयर प्राइज

Bullish Share: पैसा कमाना किसे अच्छा नहीं लगेगा? हर कोई कमाई करना चाहता है और कमाई को बढ़ाना भी चाहता है. वहीं शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां लोग अपनी कमाई को निवेश कर सकते हैं और उस पर बढ़िया रिटर्न हासिल कर सकते हैं. शेयर मार्केट में कम समय में एक मोटा रिटर्न भी हासिल किया जा सकता है. बाजार में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को कम वक्त में ही करोड़पति बना दिया. आज ऐसे ही एक मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) के बारे में हम बताने वाले हैं.

ये है शेयर

इस शेयर का नाम है Page Industries Limited. इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को महज 15 सालों में ही दमदार रिटर्न दिया है. साथ ही अब इस शेयर ने इतिहास भी बना दिया है. एक वक्त था जब इस शेयर की कीमत 300 रुपये से भी कम थी. हालांकि अब ये शेयर 50 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है. बता दें कि पेज इंडस्ट्रीज इनरवियर, लाउंजवियर के भारतीय निर्माता और खुदरा विक्रेता है.

धीरे-धीरे दिखाई तेजी

16 मार्च 2007 को Page Industries के शेयर का दाम 271.80 रुपये था. शेयर ने धीरे-धीरे तेजी दिखाई है. इसके बाद शेयर ने साल 2014 में पहली बार 10 हजार का आंकड़ा पार किया. वहीं साल 2017 में शेयर ने पहली बार 20 हजार और 2018 में पहली बार 30 हजार का स्तर छूआ. इसके बाद कुछ वक्त तक शेयर में गिरावट दर्ज की गई.

इतना लगाया हाई

2020 में ही शेयर ने फिर से रफ्तार पकड़ी और साल 2021 के आखिर के दिनों में शेयर ने पहली बार 40 हजार का स्तर भी पार कर लिया. अब शेयर 50 हजार के दाम को भी पार कर चुका है. शेयर का 52 वीक हाई और ऑल टाइम हाई 51600 रुपये है तो वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 31565.25 रुपये है. 21 सितंबर 2022 को शेयर 50850 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

इतना हुआ रिटर्न

ऐसे में अगर 15 साल पहले किसी निवेशक ने 300 रुपये के भाव में 1000 शेयर खरीद कर 3 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसका रिटर्न करोड़ों में होता. 50,000 रुपये की कीमत पर अगर 1000 शेयर के दाम देखे जाएं तो इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये बनती है. ऐसे में इस शेयर में लॉन्ग टर्म निवेश करने वाले निवेशक करोड़पति बन चुके होंगे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news