Share Ki Kahaani: 100 रुपये वाला शेयर 1000 पर पहुंचा, 3 साल में ही बन जाते करोड़पति!
Advertisement
trendingNow11808410

Share Ki Kahaani: 100 रुपये वाला शेयर 1000 पर पहुंचा, 3 साल में ही बन जाते करोड़पति!

Trending Share: 'शेयर की कहानी' (Share Ki Kahaani) सीरीज में आज हम आपके लिए एक और ऐसा स्टॉक लेकर आए हैं, जिसकी कीमत 100 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है. इस स्टॉक ने निवेशकों को सिर्फ 3 सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Share Ki Kahaani: 100 रुपये वाला शेयर 1000 पर पहुंचा, 3 साल में ही बन जाते करोड़पति!

Multibagger Stock 2023: शेयर मार्केट (Share market) में कई शेयर्स ऐसे हैं, जिसने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. 'शेयर की कहानी' (Share Ki Kahaani) सीरीज में आज हम आपके लिए एक और ऐसा स्टॉक लेकर आए हैं, जिसकी कीमत 100 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है. इस स्टॉक ने निवेशकों को सिर्फ 3 सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यह डिफेंस सेक्टर का स्टॉक है. इस शेयर ने 3 साल की अवधि में 823 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

शेयर की कहानी
आज 'शेयर की कहानी' सीरीज में हम जिस कंपनी के शेयर की बात करने वाले हैं उसका नाम Premier Explosives Ltd है. इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को कुछ सालों में ही शानदार रिटर्न दिया है. वहीं जिस निवेशक ने भी इस कंपनी के शेयर लॉन्ग टर्म के लिहाज से रखे हैं, उसने बढ़िया पैसा कमाया है. इस स्टॉक की कीमत 108 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये के पार पहुंच गई है. 

1 लाख हो गए होते 9 लाख
आपको बता दें प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड के शेयर की कीमत 31 जुलाई को 2020 को 108.55 रुपये के लेवल पर क्लोज हुई थी. वहीं, आज यानी गुरुवार को कंपनी का स्टॉक 1002.80 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज आपके पास में 9 लाख से भी ज्यादा का फायदा हो गया होता. 

1 अगस्त को बनाया था रिकॉर्ड लेवल 
1 अगस्त 2023 को इस शेयर ने बाजार में नया रिकॉर्ड लेवल बनाया था. इस स्टॉक ने 1026.40 रुपये के रिकॉर्ड लेवल को छुआ था. वहीं, 4 अगस्त 2022 को शेयर ने 52 हफ्ते के लो लेवल 318 रुपये को टच किया था. फिलहाल यह शेयर अपने लोअर लेवल से 216 फीसदी बढ़ गया है. 

कितना बढ़ा कंपनी का मार्केट कैप?
बता दें बीएसई पर कुल 5107 शेयरों में 50.83 लाख रुपये का कारोबार हुआ. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1078 करोड़ रुपये हो गया.

कितना हुआ कंपनी को मुनाफा?
इसके अलावा अगर शेयर की पहली तिमाही की आय की बात करें तो जून तिमाही में 8.21 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1.26 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. 

कितनी है हिस्सेदारी?
जून 2023 को समाप्त तिमाही के लिए तीन प्रमोटरों के पास फर्म में 41.33 फीसदी हिस्सेदारी थी और 11,185 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 58.67 फीसदी या 63.07 लाख शेयर थे. इनमें से 10,547 निवासी व्यक्तियों के पास 2 लाख रुपये तक की पूंजी के साथ 22.55 लाख शेयर या 20.97 फीसदी हिस्सेदारी थी. 27 निवासी व्यक्तियों के पास 2 लाख रुपये तक की पूंजी के साथ 23.99 लाख शेयर या 22.31 फीसदी हिस्सेदारी थी.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news