Multibagger Stocks: Tata Group के इस शेयर निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न, सिर्फ एक साल में 750 फीसदी चढ़ा स्टॉक
Advertisement
trendingNow11336695

Multibagger Stocks: Tata Group के इस शेयर निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न, सिर्फ एक साल में 750 फीसदी चढ़ा स्टॉक

Tata Group Shares: टाटा के शेयर्स ने निवेशकों को पिछले एक साल में बंपर फायदा कराया है. टाटा के शेयर्स ने इस दौरान में निवेशकों को अल्फा रिटर्न दिया है.

मल्टीबैगर स्टॉक

Multibagger Stocks for 2022: शेयर बाजार में निफ्टी और सेंसेक्स (Sensex-Nifty) ने पिछले एक साल में निवेशकों को सामान्य रिटर्न दिया है, लेकिन उसके बाद भी टाटा के शेयर्स ने निवेशकों को बंपर फायदा कराया है. टाटा ग्रुप (Tata Group) के शेयर्स ने इस दौरान में निवेशकों को अल्फा रिटर्न दिया है. टाटा ग्रुप के कई शेयर्स (Tata Group Shares) मल्टीबैगर स्टॉक की लिस्ट में शामिल हैं.

बता दें Automotive Stampings, TTML और Indian Hotel के स्टॉक्स ने निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को सिर्फ एक साल में 750 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. 

एक महीने में 73 रुपये चढ़ा कंपनी का शेयर
Automotive Stampings and Assemblies Ltd के शेयर ने पिछले एक महीने में निवेशकों को 17.52 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी का शेयर 72.60 रुपये चढ़ा है. 5 अगस्त को कंपनी का शेयर 414.40 के लेवल पर था और आज कंपनी के शेयर की वैल्यु 487.00 रुपये है. 

5 साल में 574.98 फीसदी बढ़ा कंपनी का स्टॉक
अगर YTD समय की बात करें तो इस अवधि में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया है. YTD समय में ये स्टॉक -29.49 फीसदी रहा है. इसके अलावा अगर पिछले 5 सालों में कंपनी का स्टॉक  574.98 फीसदी बढ़ा है. 8 सितंबर 2017 को कंपनी के स्टॉक की वैल्यु 72.15 के लेवल पर थी. इस अवधि में ये शेयर 414.85 रुपये चढ़ा है. 

एक साल में  777.48 फीसदी बढ़ा शेयर
अगर हम स्टॉक का पिछले एक साल का चार्ट देखें तो कंपनी का शेयर इस अवधि में  777.48 फीसदी बढ़ा है. 6 सितंबर क2021 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 55.50 रुपये के लेवल पर थी और एक साल में ये स्टॉक 431.50 रुपये ऊपर चढ़ा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news