Amrapali News: नोएडा एक्‍सटेंशन में NBCC ला रही सस्‍ते फ्लैट, जून से 25% कम रेट पर शुरू होगी बुक‍िंग
Advertisement
trendingNow12130711

Amrapali News: नोएडा एक्‍सटेंशन में NBCC ला रही सस्‍ते फ्लैट, जून से 25% कम रेट पर शुरू होगी बुक‍िंग

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में नए फ्लैट: आम्रपाली के रुके हुए पांच प्रोजेक्‍ट में एनबीसीसी (NBCC) की तरफ से 13500 फ्लैट बनाए जाएंगे. इन फ्लैट की ब‍िक्री 6000 रुपये प्रत‍ि स्‍कवायर फीट की दर से की जाएगी. यह कीमत बाजार से 20 से 25 प्रत‍िशत कम है.

Amrapali News: नोएडा एक्‍सटेंशन में NBCC ला रही सस्‍ते फ्लैट, जून से 25% कम रेट पर शुरू होगी बुक‍िंग

NBCC New Flats in Noida Extension: आम्रपाली बॉयर्स को एनबीसीसी (NBCC) की तरफ से 22000 फ्लैट का हैंड ओवर मार्च 2025 तक कर द‍िया जाएगा. आम्रपाली के प्रोजेक्‍ट में 135000 अत‍िर‍िक्‍त फ्लैट का न‍िर्माण क‍िया जाएगा. इनकी ब‍िक्री भी एनबीसीसी की तरफ से ही की जाएगी. इसके लिए 10 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा. अथॉर‍िटी ने खाली पड़ी जमीन पर निर्माण करने की अनुमति दे दी है. एनबीसीसी को उम्मीद है कि फ्लैट की ब‍िक्री से 15,000 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू मिलेगा. इस पैसे से रुके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की लागत, बैंकों का लोन चुकाने और सरकारी विभागों की देनदारी न‍िपटाने में आसानी होगी.

फ्लैट की चाबी मार्च 2025 तक म‍िलने की उम्‍मीद

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आम्रपाली के रुके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए इन्वेस्टमेंट्स रिकंस्ट्रक्शन एस्टैब्लिशमेंट' (एस्पायर) का गठन क‍िया गया. अधूरे प्रोजेक्‍ट को पूरा करने का काम एनबीसीसी को द‍िया गया. साथ ही कंपनी को 38,000 फ्लैट बनाकर उन्हें खरीदारों को सौंपने का काम दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में सीन‍ियर एडवोकेट आर वेंकटरामानी को अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए कोर्ट रिसीवर के रूप में नियुक्त किया. कोर्ट के आदेश के बाद एनबीसीसी करीब 38,000 फ्लैट्स को पूरा करने के ल‍िए तेजी से काम कर रही है. इनमें से 22000 के करीब फ्लैट की चाबी खरीदारों को मार्च 2025 तक म‍िलने की उम्‍मीद है.

13,500 नए फ्लैट का न‍िर्माण क‍िया जाएगा
एनबीसीसी के चेयरमैन और सीएमडी केपी महादेवस्वामी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने आम्रपाली के पांच मौजूदा प्रोजेक्ट की 75 एकड़ जमीन पर कंस्‍ट्रक्‍शन करने की अनुमति दे दी है. मौजूदा प्रोजेक्‍ट में एफएआर (FAR) बढ़ाने के ल‍िए करीब 600 करोड़ रुपये द‍िया जाएगा. इन 80 रेज‍िडेंश‍ियल टॉवर की खाली जमीन पर 13,500 फ्लैट का न‍िर्माण क‍िया जा सकेगा. एनबीसीसी की तरफ से नए बनने वाले फ्लैट को जून तक लॉन्‍च करने की उम्‍मीद की जा रही है. इसी महीने से इनकी बुकिंग भी शुरू होने की उम्‍मीद है.

25% तक कम रेट पर उपलब्‍ध होंगे फ्लैट
एनबीसीसी अध‍िकार‍ियों का दावा है क‍ि नए बनने वाले फ्लैट मार्केट में दूसरे ब‍िल्‍डर की तरफ से बेचे जा रहे फ्लैट से 25 प्रत‍िशत तक कम रेट पर उपलब्‍ध होंगे. ज्‍यादातर फ्लैट की बुक‍िंग कंस्‍ट्रक्‍शन ल‍िंक प्‍लान (CLP) के बेस पर की जाएगी. अभी ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के मार्केट में ब‍िल्‍डरों की तरफ से 7 से 8 हजार रुपये प्रत‍ि स्‍कवायर फीट की दर से ब‍िक्री की जा रही है. लेक‍िन नए बनने वाले फ्लैट की बुक‍िंग 6000 रुपये प्रत‍ि स्‍कवायर फीट की दर की जाएगी.

क‍िस प्रोजेक्‍ट में क‍ितने फ्लैट (अनुमान‍ित)
> गोल्‍फ होम्‍स-2000 फ्लैट 
> सेंचुर‍ियन पार्क-2000 फ्लैट
> लेजर पार्क-1100 फ्लैट
> ड्रीम वैली-2100 फ्लैट
> लेजर वैली-6000 फ्लैट

Trending news