द‍िल्‍ली-एनसीआर के बाद अब आपके शहर में 25 रुपये क‍िलो प्‍याज...सरकार ने उठाया कदम
Advertisement
trendingNow11943757

द‍िल्‍ली-एनसीआर के बाद अब आपके शहर में 25 रुपये क‍िलो प्‍याज...सरकार ने उठाया कदम

Onion Price Update: एनसीसीएफ ने 9 सितंबर से दिल्ली और इसके आसपास 100 जगहों पर सस्‍ती प्याज की बिक्री शुरू की. अब दिल्ली-एनसीआर के अलावा, जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक प्याज बिक्री का दायरा बढ़ा दिया है.

द‍िल्‍ली-एनसीआर के बाद अब आपके शहर में 25 रुपये क‍िलो प्‍याज...सरकार ने उठाया कदम

Onion Price in Delhi: अगर आप भी महंगी प्‍याज से परेशान हैं या खरीदने से पहले सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. एनसीसीएफ (NCCF) ने कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों के अलावा बाकी राज्यों में भी सस्‍ती प्‍याज की ब‍िक्री की जाएगी. अभी नाफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) की तरफ से द‍िल्‍ली-एनसीआर में 25 रुपये क‍िलो की दर से प्‍याज की ब‍िक्री की जा रही है. इस कदम का मकसद ग्राहकों को प्याज की ऊंची कीमत से राहत दिलाना है.

100 जगह पर सस्‍ती प्‍याज की ब‍िक्री

केंद्र सरकार की तरफ से एनसीसीएफ ने 9 सितंबर से दिल्ली और इसके आसपास 100 जगहों पर सस्‍ती प्याज की बिक्री शुरू की. एनसीसीएफ ने बताया क‍ि दिल्ली-एनसीआर के अलावा, जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक प्याज बिक्री का दायरा बढ़ा दिया है.  एनसीसीएफ पिछले दो हफ्ते से श्रीनगर, जयपुर, वाराणसी और दिल्ली-एनसीआर में पेटीएम, मैजिकपिन और मायस्टोर के जर‍िये ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जर‍िये ऑनलाइन प्याज बेच रहा है.

नई फसल आने से नीचे आएंगे रेट
यह भी बताया गया क‍ि अब तक 416 वैन चल रही हैं और र‍िटेल मार्केट में 2,219.61 टन प्याज बेची जा चुकी है. नई फसल की आवक में देरी और व्यापारियों की तरफ से पुरानी फसल की जमाखोरी के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले दो हफ्ते में प्याज का रेट 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है. एनसीसीएफ मौजूदा वर्ष के लिए सरकार के 5 लाख टन के बफर स्टॉक से प्याज बेच रहा है.

प्याज की देशभर में औसत खुदरा कीमत बढ़कर 59.56 रुपये हो गई. इसमें अधिकतम रेट 88 रुपये प्रति किलो और न्यूनतम रेट 18 रुपये किलो था. दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 75 रुपये किलो रही. सरकार ने हाल ही में घरेलू उपलब्धता में सुधार लाने और कीमत में हो रहे इजाफे पर लगाम लगाने के लिए दिसंबर के अंत तक के लिए प्याज पर न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) तय क‍िया है.

Trending news