ब‍िकवाली के बीच Nestle India के शेयर में बड़ी ग‍िरावट, इस एक खबर से टूट गया स्‍टॉक
Advertisement
trendingNow12476546

ब‍िकवाली के बीच Nestle India के शेयर में बड़ी ग‍िरावट, इस एक खबर से टूट गया स्‍टॉक

Nestle India Share Price: कारोबारी सत्र के दौरान नेस्ले इंडिया शेयर एक समय 2364.80 रुपये तक ग‍िर गया. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर 2482.50 रुपये से आगे नहीं बढ़ सका. शेयर का 52 हफ्ते के हाई लेवल की बात करें तो यह 2,777 रुपये और लो लेवल 2,310 रुपये का है.

ब‍िकवाली के बीच Nestle India के शेयर में बड़ी ग‍िरावट, इस एक खबर से टूट गया स्‍टॉक

Nestle India Q2 Result: एफएमसीजी प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड के शेयर में गुरुवार को बड़ी ग‍िरावट देखी गई. कंपनी का शेयर ग‍िरकर 52 हफ्ते के लो लेवल के करीब पहुंच गया. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर में तीन प्रत‍िशत से ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी गई. स्‍टॉक में ग‍िरावट के पीछे शेयर बाजार की ब‍िकवाली के अलावा कंपनी का मुनाफा घटना भी माना जा रहा है. नेस्ले इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफ‍िट 0.94 प्रतिशत घटकर 899.49 करोड़ रुपये रह गया.

प्रमुख ब्रांड की उपभोक्ता मांग कमजोर रही

नेस्ले इंडिया की तरफ से शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी को जिंस की ऊंची कीमत का सामना करना पड़ा और उसके कुछ प्रमुख ब्रांड की उपभोक्ता मांग कमजोर रही. कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 908.08 करोड़ रुपये रहा था. समीक्षाधीन तिमाही में नेस्ले इंडिया की प्रोडक्‍ट की बिक्री से आय 1.3 प्रतिशत बढ़कर 5,074.76 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह 5,009.52 करोड़ रुपये थी.

कुल खर्च 3.42 प्रतिशत बढ़कर 4,090 करोड़ रुपये हुआ
जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल खर्च 3.42 प्रतिशत बढ़कर 4,090.09 करोड़ रुपये हो गया. नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 1.23 प्रतिशत बढ़कर 4,883.14 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल जुलाई-सितंबर की इसी अवधि में यह 4,823.72 करोड़ रुपये थी. दूसरी तिमाही में निर्यात से उसकी आमदनी भी 3.13 प्रतिशत बढ़कर 191.62 करोड़ रुपये हो गई. मैगी, नेस्कैफे और किट कैट जैसे लोकप्रिय ब्रांडों का स्वामित्व रखने वाली नेस्ले इंडिया की कुल आय 5,110.86 करोड़ रुपये पर स्थिर रही, क्योंकि अन्य आय स्रोतों से प्राप्त राजस्व में कमी आई है.

शेयर का हाल
गुरुवार सुबह को कंपनी का शेयर 20 रुपये की तेजी के साथ 2482.50 रुपये पर खुला. लेक‍िन कारोबारी सत्र के दौरान यह एक समय 2364.80 रुपये तक ग‍िर गया. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर 2482.50 रुपये से आगे नहीं बढ़ सका. शेयर का 52 हफ्ते के हाई लेवल की बात करें तो यह 2,777 रुपये और लो लेवल 2,310 रुपये का है. शेयर में ग‍िरावट से कंपनी का मार्केट कैप ग‍िरकर 2,29,773 करोड़ रुपये रह गया है.

Trending news